देहरादून: कैंची धाम के नीब करौरी बाबा ने दिग्गज राजनेता हरीश रावत की प्रार्थना सुन ली. हरीश रावत ने चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले बाबा नीब करौरी महाराज से प्रार्थना की थी कि हमारे आपसे हाथ जुड़े हैं. किंग कोहली महाराजा की तरह फॉर्म में आएं और धुआंधार बैटिंग करें.
हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर किए पोस्ट में विराट कोहली की खराब फॉर्म की तुलना कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से की थी. हरीश रावत ने लिखा था कि जिस तरह मेरे नेता को एक जीत की दरकार है, उसी प्रकार विराट कोहली को भी फॉर्म में आने के लिए सिर्फ एक शतक की जरूरत है.
हरीश रावत ने विराट कोहली के शतक के लिए प्रार्थना की थी: किंग कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ तो कुछ खास नहीं कर पाए थे. हालांकि उस मैच में उन्हीं अच्छी शुरुआत मिल गई थी और जब लगा कि वो सेट हो चुके हैं तो अचानक 22 रन बनाकर आउट हो गए थे.
पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने जड़ा शतक: पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला खूब चला. उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों को मैदान के चारों कोनों में बाउंड्री के बाहर भेजकर यादगार शतक जड़ दिया. विराट कोहली उस समय बैटिंग करने क्रीज पर आए थे जब भारत ने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट जल्दी खो दिया था.
लेकिन किंग कोहली ने अंगद की तरह अपने पैर क्रीज पर जमाए रखे और शतक जमाने के साथ टीम को पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार जीत दिलाकर नाबाद पैवेलियन लौटे. यही नहीं विराट कोहली ने मैच में 2 शानदार कैच भी लपके.