उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / sports

नीम करोली बाबा ने सुन ली हरीश रावत की प्रार्थना! विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा धमाकेदार शतक - HARISH RAWAT NEEB KARORI BABA PRAY

हरीश रावत ने नीब करौरी बाबा से प्रार्थना की थी कि विराट फॉर्म में आएं और सेंचुरी लगाएं, क्या राहुल गांधी का चुनावी फॉर्म सुधरेगा?

HARISH RAWAT NEEB KARORI BABA PRAY
हरीश रावत ने विराट कोहली के शतक के लिए प्रार्थना की थी (Photo- AP)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 24, 2025, 10:40 AM IST

Updated : Feb 24, 2025, 11:13 AM IST

देहरादून: कैंची धाम के नीब करौरी बाबा ने दिग्गज राजनेता हरीश रावत की प्रार्थना सुन ली. हरीश रावत ने चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले बाबा नीब करौरी महाराज से प्रार्थना की थी कि हमारे आपसे हाथ जुड़े हैं. किंग कोहली महाराजा की तरह फॉर्म में आएं और धुआंधार बैटिंग करें.

हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर किए पोस्ट में विराट कोहली की खराब फॉर्म की तुलना कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से की थी. हरीश रावत ने लिखा था कि जिस तरह मेरे नेता को एक जीत की दरकार है, उसी प्रकार विराट कोहली को भी फॉर्म में आने के लिए सिर्फ एक शतक की जरूरत है.

हरीश रावत ने विराट कोहली के शतक के लिए प्रार्थना की थी: किंग कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ तो कुछ खास नहीं कर पाए थे. हालांकि उस मैच में उन्हीं अच्छी शुरुआत मिल गई थी और जब लगा कि वो सेट हो चुके हैं तो अचानक 22 रन बनाकर आउट हो गए थे.

हरीश रावत की प्रार्थना पूरी हुई (Photo- ETV Bharat + AP)

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने जड़ा शतक: पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला खूब चला. उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों को मैदान के चारों कोनों में बाउंड्री के बाहर भेजकर यादगार शतक जड़ दिया. विराट कोहली उस समय बैटिंग करने क्रीज पर आए थे जब भारत ने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट जल्दी खो दिया था.

लेकिन किंग कोहली ने अंगद की तरह अपने पैर क्रीज पर जमाए रखे और शतक जमाने के साथ टीम को पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार जीत दिलाकर नाबाद पैवेलियन लौटे. यही नहीं विराट कोहली ने मैच में 2 शानदार कैच भी लपके.

हरीश रावत ने नीब करौरी बाबा से प्रार्थना की थी: दरअसल विराट कोहली लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे. ऑस्ट्रेलिया टूर में भी 5 टेस्ट मैचों में वो सिर्फ एक शतक बना पाए थे. विराट कोहली के लिए नीब करौरी बाबा से की गई अपनी प्रार्थना पूरी होने पर हरीश रावत जरूर बहुत खुश हुए होंगे.

हालांकि उन्होंने ये प्रार्थना इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद वनडे से पहले की थी. उस मैच में भी विराट कोहली ने अर्धशतक जमाया था.

इधर राहुल गांधी की लीडरशिप में कांग्रेस पिछले 5 साल में 20 चुनाव हार चुकी है. उन्हें भी चुनावी जीत के लिए राजनीतिक फॉर्म की जरूरत है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक फॉर्म कब आती है और हरीश रावत की ये प्रार्थना कब पूरी होती है.

हरीश रावत ने नीब करौरी बाबा से राहुल गांधी की जीत की प्रार्थना भी की है: #बाबा_नीम_करोली जी से हमारे हाथ जुड़े हुए हैं। किंग कोहली आज हो रहे वनडे मैच से #Emperor की तरीके से वह फॉर्म में आएं और धुआंधार बैटिंग करें। हम जानते हैं जिस प्रकार मेरे नेता को एक जीत की दरकरार है,उसी प्रकार श्री #ViratKohli के लिए भी फॉर्म आने के लिए एक सेंचुरी की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 24, 2025, 11:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details