झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / sports

सैनिक स्कूल तिलैया में अखिल भारतीय सैनिक स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू, 24 टीमें ले रही हैं हिस्सा - Sainik School Football Tournament - SAINIK SCHOOL FOOTBALL TOURNAMENT

All India Sainik School Football Tournament. अखिल भारतीय सैनिक स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट सैनिक स्कूल तिलैया में शुरू हो गया. टूर्नामेंट में देश के 19 सैनिक स्कूलों की 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

All India Sainik School Football Tournament
कोलाज इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 18, 2024, 7:20 AM IST

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू (ईटीवी भारत)

कोडरमा : जिले के तिलैया में स्थित सैनिक स्कूल में अखिल भारतीय सैनिक स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 का आयोजन किया गया है. जिसका शुभारंभ शुक्रवार से हो गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी सह कार्यवाहक प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल लालनुन सायमा ने मौजूद रहे. उन्होंने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया.

कार्यक्रम की शुरुआत सैन्य छात्रों के मार्च पास्ट से हुई, जहां सभी टीमों ने अपने-अपने स्कूल के झंडे के साथ परेड की और खेल भावना की शपथ ली. अखिल भारतीय स्तर पर इस टूर्नामेंट में सैनिक स्कूलों के आठ समूहों के 19 विजयी सैनिक स्कूलों की कुल 24 टीमें और 500 सैन्य लड़के और लड़कियां भाग ले रहे हैं.

कुंजपुरा, कपूरथला, सुजानपुर तीरा, झुंझुनू और चित्तौड़गढ़, घोड़ाखाल, अमेठी, गोपालगंज की टीमें और साथ ही दक्षिणी क्षेत्र, संभलपुर, कोरुकुंडा, चंद्रपुर, सतारा, बालाचडी, काझाकुट्टम, अमरावतीनगर, कलिकिरी और सुदूर पूर्वोत्तर से अरुणाचल और मणिपुर की टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं.

विजेता टीमें सुब्रतो अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट में रक्षा मंत्रालय की प्रतिनिधि टीम के रूप में खेलेंगी. उद्घाटन मैच जूनियर वर्ग में सैनिक स्कूल अमेठी और सैनिक स्कूल ईस्ट सियांग, अरुणाचल प्रदेश के बीच खेला गया.

कार्यवाहक प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल लालनुन सायमा ने बताया कि ब्यॉज और गर्ल्स की अलग-अलग कैटेगरी बनाई गई है. सभी कैटेगरी में टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल खेलेंगीं.

यह भी पढ़ें:Sainik School Foundation Day: सैनिक स्कूल के गोल्डन जुबली समारोह में पहुंचे राज्यपाल, 60 साल के इतिहास को बताया गौरवशाली

यह भी पढ़ें:सैनिक स्कूल तिलैया के शिक्षक मनोरंजन पाठक को मिलेगा प्रेसिडेंट मेडल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित, स्कूल में जश्न का माहौल

यह भी पढ़ें:कोडरमा के सैनिक स्कूल में लगा एनसीसी का प्रशिक्षण शिविर, कैडेटों को दी जा रही आर्मी ट्रेंनिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details