नई दिल्ली:भारतीय की स्टार शटलर पीवी सिंधु महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा के पी-क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गईं. वहीं लक्ष्य सेन ने पी-क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. सिंधु को पी-क्वार्टर फाइनल मैच में चीनी खिलाड़ी जियाओ के हाथों सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा था. उन्हें 21-19, 21-14 से हार मिली. इसके साथ ही रियो और टोक्यो ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु का सफर पेरिस ओलंपिक 2024 में खत्म हो गया.
सिंधु ने सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट
भारत की दो बार ओलंपिक मेडलिस्ट ने इस हार के बाद अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी भावानाए जाहिर की और अपने फैंस का उन्हें समर्थन करने के लिए धन्यवाद कहा. उन्होंने लिखा,'यह हार मेरे करियर की सबसे मुश्किल हार में से एक है. इसे स्वीकार करने में समय लगेगा, लेकिन जैसे-जैसे जीवन आगे बढ़ेगा, मुझे पता है कि मैं इसे स्वीकार कर लूंगी. पेरिस 2024 की यात्रा एक संघर्ष थी, जिसमें दो साल तक चोट लगी और खेल से लंबे समय तक दूर रहना पड़ा. इन चुनौतियों के बावजूद, यहां खड़े होकर और तीसरे ओलंपिक में अपने अद्भुत देश का प्रतिनिधित्व करके मैं वास्तव में धन्य महसूस कर रही हूं'.