लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले में ऐसी बेइज्जती पहले कभी नहीं हुई जैसी ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में कर दी है. अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के ग्रेटर नोएडा के स्टेडियम में खेले जा रहे अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट मुकाबले में दूसरे दिन तक एक भी गेंद नहीं फेंकी गई है. 2 दिन का समय बीत गया है.
नोएडा स्टेडियम से परेशान हुआ अफगानिस्तान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सहयोग से अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में इस मुकाबले का आयोजन किया जा रहा है मगर पानी सूखने के खराब इंतजाम के इलाहाबाद दर्शकों और मीडिया के लिए बदतर इंतजामों से परेशान अफगानिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस स्टेडियम में दोबारा मैच न खेलने का फैसला कर लिया है. दूसरी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने इस टेस्ट मैच में आयोजन को लेकर किसी भी भूमिका के होने से इनकार किया.
स्टेडियम में सुविधाओं का अभाव
शहीद विजय सिंह पथिक क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच के सोमवार को पहले दिन के बाद आज दूसरे दिन का खेल भी अव्यवस्थाओं से 'क्लीन बोल्ड' हो गया. घटिया जल निकासी, गीले मैदान और दयनीय सुविधाओं के चलते सोमवार को टेस्ट का पहला दिन बिना गेंद फेंके समाप्त हुआ है. वहीं, दूसरे दिन का खेल भी बिना टॉस हुए रद्द हो गया जबकि मैदान पर बारिश भी नहीं हो रही है.
मैदान को सुखा नहीं पाया स्टाफ
इससे पहले बूंदाबांदी के बाद सोमवार और मंदलवार पूरे दिन बारिश नहीं हुई, फिर भी अनुभवहीन कर्मचारी मैदान सुखाने में नाकाम रहे. हाल यह था कि अफगानिस्तान के अभ्यास सत्र के लिए मैदान सुखाने के लिए टेबल फैन का इस्तेमाल किया गया.