गंभीर को मिलेगा मनचाहा कोचिंग स्टाफ, श्रीलंका दौरे से पहले टीम संग जुड़ेंगे ये दो पुराने साथी - Indian Team Coaching Staff - INDIAN TEAM COACHING STAFF
New Coaching Staff : गौतम गंभीर के भारतीय टीम का मुख्य कोच बनने के बाद दो नए सहयोगी कोचिंग स्टाफ के रूप में जुड़ने वाले हैं. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक नायर और डच क्रिकेटर रेयान टेन डोशेट श्रीलंका दौरे से टीम के साथ कोचिंग की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. पढ़ें पूरी खबर..
गौतम गंभीर आईपीएल में एक मैच से पहले कोचिंग के दौरान (IANS PHOTO)
नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड का भी ऐलान हो चुका है. विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे सीरीज में टी20 वर्ल्ड के बाद पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे. टीम इंडिया गौतम गंभीर के कोचिंग में अपना पहला मुकाबला खेलेगी. गंभीर को हाल ही में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने के बाद टीम इंडिया का कोच बनाया गया है.
श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के साथ सहयोगी कोचिंग स्टाफ में नए लोग जुड़ने वाले हैं. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के पूर्व ऑलराउंडर अभिषेक नायर और पूर्व डच क्रिकेटर रेयान टेन डोशेट भारतीय टीम में शामिल होंगे. हालांकि, बीसीसीआई ने इसकी अभी औपचारिक घोषणा नहीं की है.
इसके साथ ही टी दिलीप भारतीय टीम के फील्डिंग कोच में टीम को अपनी सेवा देते रहेंगे. दिलीप ने न केवल एक शानदार फील्डिंग कोच के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बनाई है, बल्कि, मैच के बाद बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच अवार्ड की परंपरा भी टी दिलीप ने ही शुरू की है.
डच क्रिकेटर रेयान और अभिषेक नायर गौतम गंभीर के साथ सहयोगी स्टाफ के रूप में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काम कर चुके हैं. रेयान केकेआर में फील्डिंग कोच की भूमिका निभाते थे ऐसे में अब देखना यह होगा कि, रेयान टी दिलीप के टीम इंडिया में रहते टीम के लिए किस तरह की भूमिका निभाएंगे.
नए गेंदबाजी कोच के बारे में कुछ अस्पष्टता बनी हुई है, लेकिन मोर्ने मोर्कल एक मजबूत उम्मीदवार हैं, इस बात की पूरी संभावना है कि पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज गंभीर की कोचिंग टीम में यह भूमिका निभाएंगे. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप और नायर सोमवार को टीम के साथ यात्रा करेंगे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि टेन डोशेट कब और कैसे टीम से जुड़ेंगे. वह वर्तमान में चल रहे मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) में एम नाइट राइडर्स के कोचिंग स्टाफ के हिस्से के रूप में अमेरिका में हैं.
भारतीय टीम सोमवार को दोपहर 1 बजे चार्टर फ्लाइट से मुंबई से कोलंबो के लिए रवाना होगी. 22 जुलाई को मुंबई के अंधेरी स्थित एक पांच सितारा होटल में मीडिया कॉन्फ्रेंस की जा सकती है. जिसमें नवनियुक्त टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी शामिल होंगे.