युजवेंद्र चहल के लिए आकाश चोपड़ा ने बोली अहम बात, करियर को लेकर दिया बड़ा हिंट
आकाश चोपड़ा ने युजवेंद्र चहल को लेकर एक बड़ी बात कही है. उन्होंने चहल के क्रिकेट करियर को लेकर भी इशारों-इशारों में बड़ा अपडेट दिया है. जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर...
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बीसीसीआई के द्वारा जारी किए गए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर हैरानी जाहिर की है. आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर बुधवार को जारी किए गए एनुअल प्लेयर कॉन्ट्रैक्ट पर अपने विचार रखे हैं. इस दौरान उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के इस कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने को लेकर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने अपने चैनल पर इशारों-इशारों में एक बड़ी बात कह दी है.
आकाश चोपड़ा ने चहल के बारे में बात करते हुए कहा कि,'मैं ये देखकर पूरी तहर से सरप्राइज हूं कि बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में युजवेंद्र चहल जैसे अनुभवी लेग स्पिनर का नाम नहीं है. ये इस बात का संकेत है कि बीसीसीआई आगे की ओर सोच रही है'.
दरअसल बीसीसीआई की ओर जारी किए गए 4 ग्रेड में 30 खिलाड़ियों को रखा गया है, जिनका सालाना वेतन उनके ग्रेड के हिसाब से तय किया गया है. इन 30 खिलाड़ियों में युजवेंद्र चहल का नाम नहीं है. चहल को आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 की टीम में भी नहीं रखा गया था. उससे पहली ही चहल को साइड लाइन किया जा रहा था. हालंकि विश्व कप के बाद चहल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया गया.
इसके बाद से ही चहल भारतीय टीम से बाहर हैं और अब बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से उनका नाम हटाकर ये संकेत दे दिया है कि टीम इंडिया अब चहल से आगे का सोच रही है. टीम इंडिया में बतौर लेग स्पिनर इन दिनों रवि बिश्नोई को डेवलप किया जा रहा है. बिश्नोई ने टीम के लिए हाल ही के दिनों में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने भारत के लिए 24 टी20 मैच में 36 विकेट हासिल किए हैं, जबकि 1 वनडे मैच में उनके नाम 1 विकेट दर्ज हैं. चहल ने भारत के लिए 72 वनडे मैचों में 121 विकेट और 80 टी20 मैचों में 96 विकेट हासिल किए हैं.