नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर गेंद और बल्ले का धूम-धड़ाका फैंस को खूब देखने के लिए मिलता है. लेकिन क्या जब मैदान पर लोग मैच देखने के लिए आए हों और उन्हें कुछ ऐसा देखने के लिए मिल जाएं, जिसे देख उनके होश ही उड़ जाएं. ऐसा ही एक नजारा हाल ही में महाराष्ट्र के मुंबई में देखने को मिला है. जहां पर क्रिकेट खेलते वक्त एक युवक की मौत हो गई.
WATCH: क्रिकेट खेलते हुए युवक की मैदान पर ही हुई मौत, वीडियो में कैद हुआ मंजर - cricket - CRICKET
मुंबई के एक युवक की क्रिकेट खेलते हुए मैदान पर ही मौत हो गई है. इस घटना ने क्रिकेट खेलने वाले युवाओं के बीच डर पैदा कर दिया है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पढ़िए पूरी खबर..
Published : Jun 3, 2024, 4:19 PM IST
|Updated : Jun 3, 2024, 6:17 PM IST
क्रिकेट खेलते हुए मौत के मुंह में पहुंचा युवक
ये मामला मुंबई के ठाणे जिले के मीरा रोड का है, जहां एक युवक मैच खेलते मैदान पर ही ढेर हो गया. उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने के वजह से हुई है, ऐसा मीडिया रिपोट्स में बताया जा रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक पिंक कलर की टी-शर्ट में मैदान पर खेलते हुआ नजर आ रहा है. गेंदबाज उसे बॉल डालता है और वो एक शानदार शॉट लगाकर छक्का लगा देते हैं. इसके बाद बल्लेबाज के कदम अचानक से लड़खड़ाने लगते हैं और वो एकदम से मैदान पर ही गिर जाता है. उसके गिरने के बाद वो उठ नहीं पाता है.
अस्पताल में डॉक्टर्स ने किया मृत घोषित
इसके बाद जब वो अचानक गिर जाता है उसके बाद मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ी उसकी ओर भागते हुए आते हैं. इस घटना के बाद खिलाड़ी को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. क्रिकेट के मैदान पर ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी कई बार ऐसी घटना सामने आ चुकी हैं, जहां पर खिलाड़ी खेलते हुए अचानक से मौत के मुंह में चले गए हो. इस खिलाड़ी की मौत के बाद सोशल मीडिया पर अगल-अलग तरह की प्रतिक्रिया फैंस द्वारा दी जा रही हैं.