रूपनगर (पंजाब) : पंजाब के रोपड़ जिले के 5 वर्षीय बालक ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर चढ़ने वाला एशिया का सबसे कम उम्र का बालक होने का रिकॉर्ड बनाया है. अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी तंजानिया में 19,340 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.
तेगबीर सिंह (5) ने सर्बिया के ओगंजेन जिवकोविक का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने पिछले साल 6 अगस्त को पांच साल की उम्र में माउंट किलिमंजारो पर चढ़ाई की थी. माउंट किलिमंजारो पर ट्रैकिंग के लिए विश्व पोर्टल लिंक के अनुसार, तेगबीर यह उपलब्धि हासिल करने वाले एशिया के सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं.
तेगबीर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने प्रशिक्षक बिक्रमजीत सिंह घुमन को दिया है, जो सेवानिवृत्त हैंडबॉल कोच हैं. परिवार के सदस्यों ने बताया कि इस यात्रा में बेटे ने काफी मेहनत की है. एक साल पहले से ही तैयारी शुरू कर दी गई थी और ऊंचाई पर होने वाली बीमारियों से निपटने के लिए बच्चे को हृदय और फेफड़ों की क्षमता बढ़ाने के लिए व्यायाम कराया गया था. उसे कई जगहों पर ट्रेकिंग पर ले जाया गया, जिसके बाद सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने की योजना बनाई गई.