हैदराबाद: आज 29 अप्रैल सोमवार के दिन वैशाख महीने की कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि है. नागों के देवता का इस तिथि पर शासन है. आध्यात्मिक प्रगति के लिए कार्य करने और तीर्थयात्रा करने के लिए इस तिथि को अच्छा माना जाता है. इस दिन भगवान शिव का जलाभिषेक करें. ॐ नमः शिवाय और ॐ सोम सोमाय नमः मंत्रों का जाप करें.
माता लक्ष्मी की पूजा के लिए शुभ है नक्षत्र : आज के दिन चंद्रमा धनु राशि और पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में रहेगा. यह नक्षत्र धनु राशि में 13:20 से लेकर 26:40 तक फैला है. इसके शासक ग्रह शुक्र है और देवता वरुण है. पूर्वाषाढ़ का मतलब होता है, विजय से पूर्व. इस नक्षत्र में किसी भी बड़े काम की तैयारी करना अच्छा रहता है. इस नक्षत्र में माता लक्ष्मी की पूजा करना शुभ रहता है. आज मां लक्ष्मी की कृपा के लिए इन उपायों को जरूर करें.
- भगवान विष्णु की पूजा से धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
- मां लक्ष्मी की प्रसन्नता के लिए श्रीयंत्र की पूजा को बेहद खास माना जाता है.
- लक्ष्मी माता को प्रसन्न करने के लिए इस दिन श्रीसूक्त का पाठ करें.
- आज Laxmi Mata की कृपा के लिए उनकी प्रिय चीजें जैसे कमल का फूल, शंख, कमलगट्टा, बताशा, लाल-गुलाबी कपड़ा, कौड़ी अर्पित करें.
- मां लक्ष्मी की प्रसन्नता के लिए मिश्री और खीर का भोग लगाना चाहिए.
- इसके साथ ही माता लक्ष्मी के मंत्रों का जाप स्फटिक या कमलगट्टे की माला से करें.
- लक्ष्मी के मंत्रों 1... ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नम: 2... ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं महालक्ष्मी नम: , 3 लक्ष्मी गायत्री मंत्र... ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् का जाप करें.