हैदराबाद: मेष Aries मेष राशि वाले जातकों की बात करें तो यह सप्ताह आपका बढ़िया रहने वाला है. सप्ताह की शुरुआत कुछ खास नहीं रहेगी, लेकिन सप्ताह के अंत तक आपको कुछ ना कुछ अच्छा समाचार सुनने को मिलेेेगा. धन का आगमन होने के संकेत है. शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति मिलेगी. जीवन साथी के साथ प्यार भरे पल व्यतीत करते हुए नजर आएंगे. नौकरी कर रहे जातकों को आज नई नौकरी मिल सकती है. व्यवसाय में धन लाभ होगा. विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी के लिए खूब मेहनत करेंगे. एजुकेशन के लिए समय अच्छा है. आप अपना कुछ समय घर के कार्यों में भी व्यतीत करेंगे. स्वास्थ्य आपका पहले से बेहतर रहेगा. प्रतिदिन की दिनचर्या में कुछ बदलाव करेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट बहुत ही सोच समझ कर करें. इनकम में संतोषजनक बढ़ो़तरी नहीं होगी.
वृषभ
Taurus वृषभ राशि वाले जातकों की बात करें तो यह सप्ताह आपका ठीक-ठाक रहने वाला है. आप अपने प्रिय से दिल की बात कहेंगे, जिससे आपके साथी काफी खुश नजर आएंगे. वहीं गृहस्थ जीवन में तनाव देखने को मिलेगा, लेकिन वरिष्ठ सदस्यों के आशीर्वाद के द्वारा यह जल्द ही समाप्त होगा. परिवारवालों के लिए कुछ समय निकालेंगे, जिसमें आप सभी के साथ सुख-दुःख बाटते हुए नजर आएंगे. शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति होगी. छात्रों को नए प्रोजेक्ट पर कार्य करने का मौका मिलेगा. नौकरी में आप अपने हिस्सेी आए कार्यों को पूरा करने में सफल रहेंगे. धन आगमन के संकेत यहां दिखाई दे रहे हैं. व्यवसाय को आगे बढ़ाने में आपके मित्र आपकी सहायता करेंगे. निवेश बहुत ही सोच समझ कर करें या किसी एक्सपर्ट की सलाह लेकर करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा. जोखिम भरे निवेश करने से बचें.
मिथुन
Gemini मिथुन राशि वाले जातकों की बात करें तो यह सप्ताह आपका कुछ खास नहीं रहने वाला है. पारिवारिक जीवन में सब ठीक-ठाक रहेगा, लेकिन किसी बाहरी व्यक्ति के कारण अनबन देखने को मिल सकती है. शादीशुदा लोग ग्रहस्थजीवन में खुश नजर आएंगे. जीवनसाथी के साथ प्यार भरे पल व्यतीत करेंगे. इनकम को देखते हुए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. आप कुछ निवेश करेंगे. जो आने वाले समय में आपको काफी फायदा देंगे. आप अपनी सुख-सुविधाओं के लिए भी अच्छा खासा धन खर्च करेंगे. परिवार में स्थिति अच्छी होगी. स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. कब्ज की शिकायत आपको देखने को मिलेगी. विद्यार्थी जातक इस सप्ताह अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस करेंगे, जिससे रुकी हुई पढ़ाई को भी पूरा करेंगे और परीक्षा में अच्छे अंक ला पाएंगे. जो लोग साझेदारी में व्यवसाय कर रहे हैं, उन्हें अच्छा खासा लाभ प्राप्त होगा.
कर्क
Cancer कर्क राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है. प्रेम जीवन में सुख शांति बनी रहेगी. गृहस्थजीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. नौकरी कर रहे जातक नौकरी में सफलता प्राप्त करेंगे. व्यवसाय में नए-नए तरीकों को अपनाकर व्यवसाय को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे. जोखिम भरे निवेश ना करें. संतान के भविष्य के लिए आप कुछ धन का निवेश करेंगे. सेहत में पहले से सुधार होगा. सरकारी क्षेत्र में भी ध्यान से हाथ डाले. विद्यार्थी टेक्निकल पढ़ाई में सफलता प्राप्त करेंगे. कॉम्पटिशन में सक्सेस पाने के लिए आपको थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगा. सेहत में सुधार होता हुआ नजर आएगा. परिवार वालों का साथ मिलेगा. आज आपकी नौकरी में स्थान परिवर्तन की भी संभावना बन रही है. मित्रों के द्वारा आय के अवसर प्राप्त होंगे. धन लाभ के संकेत हैं. आप घर की साज-सज्जा, मरम्मत पर भी कुछ धन खर्च करेंगे.
सिंह
Leo सिंह राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह बेहतर रहने वाला है. प्रेम संबंधों में मिठास बढ़ेगी. एक-दूसरे के प्रति आकर्षण का भाव उत्पन्न होगा. शादीशुदा लोगों के जीवन में कुछ समस्याएं आएंगी, जिन्हें दोनों साथ मिलकर समाप्त करेंगे. अगर आप किसी इन्वेस्टमेंट को लेकर सोच विचार में है, तो किसी एक्सपर्ट से सलाह लें, आपके लिए बेहतर रहेगा. नौकरी कर रहे जातकों को आज अपनी नौकरी में तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे. सेहत में पहले से सुधार होगा. आय के नए साधन आपको प्राप्त होंगे. आप का रुका हुआ धन प्राप्त होगा. भाई के विवाह में आ रही अड़चनें समाप्त होंगी. परिवार का सहयोग मिलेगा. माता जी से आज आप अपने मन की बात को कह सकते हैं. संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा. यात्रा पर भी जाने के संकेत हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी.
कन्या
Virgo कन्या राशि वाले जातकों की बात करें तो यह सप्ताह आपका मिलाजुला रहने वाला है. गृहस्थ जीवन में सुख शांति बनी रहेगी. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी के साथ खुश नजर आएंगे. कहीं घूमने फिरने भी जा सकते हैं. आज आप नौकरी के साथ-साथ कोई साइड काम भी करेंगे, जिससे आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी. पैतृक व्यवसाय में कुछ बदलाव करेंगे, जिससे वह आगे बढ़ सके. विद्यार्थी खूब मन लगाकर पढ़ाई करते हुए नजर आएंगे. कॉम्पटिशन में सक्सेस पाने के लिए खूब मेहनत करेंगे. सेहत में पहले से सुधार होता हुआ दिखेगा. आपकी दिनचर्या में कुछ बदलाव करेंगे. माता जी से आप अपने मन की बात को कह सकते हैं. बच्चों के ऊपर आज आपका अधिक धन खर्च होगा. किसी के विवाह में जाने के लिए आप गिफ्ट पर अधिक खर्च कर सकते हैं.
तुला
Libra तुला राशि वाले जातकों की बात करें तो यह सप्ताह आपका बढ़िया रहने वाला है. प्रेम संबंधों में मधुरता देखने को मिलेगी. आप अपने प्रेमी को अपने मन की बात कह सकते हैं. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी की सेहत में उतार-चढ़ाव देखकर आप थोड़ा-सा परेशान नजर आएंगे. व्यवसाय में नए-नए कार्य करने का मौका मिलेगा. बिजनस पार्टनर के द्वारा भी आपको लाभ प्राप्त होगा. नौकरी में आप दिए गए कार्यों को समय पर पूरा करेंगे. अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. कोई भी धन का निवेश आप बहुत सोच समझ कर करें. शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति मिलेगी. छात्र एक शहर से दूसरे शहर शिक्षा ग्रहण करने जा सकते हैं. नया वाहन भी आप अपने लिए खरीदेंगे. पैतृक संपत्ति प्राप्त होगी. किसी रिश्तेदार से धन लाभ होगा. आप अपने शौक की चीजों पर कुछ ज्यादा धन खर्च कर सकते हैं. आप अपनी रुके हुए धन को प्राप्त करने के लिए काफी मेहनत करते हुए नजर आएंगे.