SAPTAHIK RASHIFAL AUGUST 2024:सावन के चौथे सप्ताह में देश की आजादी की सालगिरह मनाई जाएगी और अगले हफ्ते आने वाले रक्षाबंधन के त्यौहार की तैयारियां शुरू हो जाएगी. इस हफ्ते गृह आपके जीवन में खुशियां भरेंगे या परेशानी लाएंगे, इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडेय 12 अगस्त से 18 अगस्त 2024 अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी से श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल बताएंगे.
गृह गोचर
इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में तुला राशि, 12 अगस्त को 12:55 रात से वृश्चिक राशि, 15 अगस्त को 9:45 दिन से चंद्रमा धनु राशि में और 17 तारीख को 3:58 दिन से मकर राशि में गोचर करने लगेगा. सूर्य प्रारंभ में कर्क राशि में और 17 अगस्त को 10:10 दिन से सिंह राशि में गोचर करेगा. इस पूरे सप्ताह मंगल और गुरु वृष राशि में, शुक्र सिंह राशि में, वक्री बुध सिंह राशि में और वक्री शनि कुंभ राशि में रहेंगे. वक्री राहु मीन राशि में गोचर करेगा.
भद्रा
इस सप्ताह 12 अगस्त के प्रारंभ से लेकर 4:04 शाम तक और 15 अगस्त को 5:44 शाम से 5:38 रात अंत तक तथा 18 अगस्त को 2:15 रात से 19 अगस्त के 1:19 दिन तक भद्रा रहेगी.
मुहूर्त
इस सप्ताह 14 अगस्त को नामकरण और अन्नप्राशन के मुहूर्त हैं. बाकी कोई मुहूर्त सप्ताह नहीं है. 14 अगस्त को सूर्योदय से 8:48 दिन तक और 18 अगस्त को सूर्योदय से 9:35 दिन तक सर्वार्थ सिद्ध योग रहेगा.
साप्ताहिक राशिफल
मेष राशि-इस सप्ताह आपका और जीवनसाथी और माता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. आपके सुख में वृद्धि और धन लाभ में कमी की संभावना है. कार्यालय में आपको कुछ परेशानी हो सकती है. संतान से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा. दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करना चाहिए. इस सप्ताह 12 और 18 अगस्त किसी भी कार्य को करने अनुकूल है. 13 और 14 अगस्त को स्वास्थ्य संबंधी कुछ लाभ हो सकता है. इस सप्ताह आप शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजन करें और सप्ताह के सातों दिन गरीबों को काले तिल का दान करें, सप्ताह का शुभ दिन रविवार है.
वृष राशि-इस सप्ताह आपको गलत रास्ते से धन आने का योग बन सकता है. भाग्य से कोई विशेष लाभ नहीं होगा. स्वास्थ्य के प्रति सतर्क होना चाहिए. जीवनसाथी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आपके सुख में थोड़ी कमी हो सकती है. संतान से सहयोग प्राप्त होगा. इस सप्ताह 13, 14 अगस्त अनुकूल हैं. जीवन साथी को 13 और 14 अगस्त को कुछ प्राप्त हो सकता है. सप्ताह के बाकी दिन सचेत रहकर कार्य करने की जरूरत है. इस सप्ताह भगवान शिव का प्रतिदिन दूध और जल से अभिषेक करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है.
मिथुन राशि-इस सप्ताह आपका, जीवनसाथी का और माता का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. कचहरी के कार्यों में सतर्कता से काम करने पर लाभ मिल सकता है. भाई बहनों से संबंध में तनाव हो सकता है. धन प्राप्त होने की उम्मीद है. इस सप्ताह 15 ,16 और 17 अगस्त किसी भी कार्य के लिए अनुकूल है. अगर आप बीमार हैं, तो 13 और 14 अगस्त को स्वास्थ्य थोड़ा ठीक हो सकता है. 13 और 14 अगस्त को शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं. इस सप्ताह आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं. सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है.
कर्क राशि-इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. जीवनसाथी को मानसिक तनाव हो सकता है. धन लाभ में कमी हो सकती है. भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है. भाग्य से कोई विशेष लाभ नहीं मिलेगा. इस सप्ताह 12 और 18 अगस्त किसी भी कार्य के लिए उपयुक्त है. 13 और 14 अगस्त को संतान को लाभ हो सकता है. इस सप्ताह आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है.
सिंह राशि-इस सप्ताह कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है. मगर आपको सावधानी भी रखना पड़ेगी. धन आने की उम्मीद की जा सकती है. कार्यालय में थोड़ी परेशानी होगी. आपका और जीवनसाथी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है. इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 अगस्त किसी भी कार्य के लिए उपयुक्त है. 13 और 14 अगस्त को आपकी प्रतिष्ठा समाज में बढ़ सकती है. इस सप्ताह प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें, सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है.