मेष राशि (ARIES): मेष राशि के जातकों को सप्ताह की शुरुआत में ही कोई सुखद समाचार या मनचाही सफलता मिल सकती है. इससे घर-परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा. इस दौरान आप जिस काम की जिम्मेदारी लेंगे उसका निर्वहन बहुत बढ़िया तरीके से करने में कामयाब होंगे. कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. ऐसे में धन को सोच-समझकर खर्च करना हितकर रहेगा, अन्यथा माह के अंत में उधार लेने की नौबत आ सकती है. सप्ताह के उत्तरार्ध में ऋण और रोग दोनों से बचना होगा. घर-परिवार के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे. मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह धन की प्राप्ति तो होगी लेकिन खर्च की अधिकता भी बनी रहेगी. आय के मुकाबले खर्च अधिक होने से बजट थोड़ा गड़बड़ा सकता है. इस दौरान मौसमी बीमारी से बचकर रहें. प्रेम संबंध सामान्य रहेंगे. दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा.
वृषभ राशि (TAURUS): वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य रूप से उन्नतिदायक रहेगा. व्यवसाय से जुड़े लोगों का बाजार में फंसा धन अप्रत्याशित रूप से निकल आएगा. पूर्व में किए गए निवेश से भी लाभ प्राप्त होगा. सत्ता-सरकार से संबंधित अटके कार्य किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से पूरे होंगे. हालांकि वर्तमान में अपने कारोबार या किसी योजना में धन निवेश करते समय खूब सावधानी बरतें और ऐसा निर्णय लेने से पहले अपने किसी शुभचिंतक या विशेषज्ञ की सलाह लेना न भूलें. अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है. प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी. प्रेम संबंध विवाह में तब्दील हो सकते हैं. जीवनसाथी के साथ लंबी या छोटी दूरी की यात्रा संभव है. सप्ताह के उत्तरार्ध में विदेश में करियर-कारोबार के लिए प्रयासरत लोगों की राह में आ रही अड़चनें दूर होंगी. इस दौरान धर्म या समाज से जुड़े कार्यों में सहभागिता करने का अवसर प्राप्त होगा. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा.
मिथुन राशि (GEMINI): मिथुन के लिए यह सप्ताह कुछ अधिक व्यस्तता लिए रहने वाला है. सप्ताह की शुरुआत से ही आप पर कामकाज की जिम्मेदारियों से बोझ बना रहेगा. इस कारण आपको मानसिक तनाव हो सकता है. ऐसे में किसी भी कार्य को निबटाते समय धैर्य को बनाए रखना उचित रहेगा. कार्यक्षेत्र में उन लोगों की बातों को नजरंदाज करें जो आपको अक्सर आपके लक्ष्य से भटकाने का प्रयास करते हैं. व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध ज्यादा शुभता और लाभ लिए रहने वाला है. प्रेम संबंध मजबूत होंगे और लव पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के अवसर प्राप्त होंगे. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा.इस दौरान कारोबार में आपको मनचाहा लाभ प्राप्त होगा. व्यवसाय के सिलसिले में की गई यात्राएं शुभ साबित होंगी. आर्थिक मामलों में धीमे-धीमे ही सही लेकिन प्रगति होगी. सेहत सामान्य रहेगी.
कर्क राशि (CANCER):कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह की शुरुआत में घर-परिवार से जुड़ी कुछेक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. भूमि-भवन से जुड़े विवाद आपकी परेशानी का बड़ा कारण बन सकते हैं.ऐसे समय में कोई भी बड़ा निर्णय असमंजस की स्थिति में न लें. रोजी-रोजगार के लिए भटक रहे लोगों का इंतजार थोड़ा और बढ़ सकता है. हालांकि यह समय नौकरीपेशा जातकों के लिए थोड़ा राहत भरा रहने वाला है. प्रेम संबंध को बेहतर बनाए रखने के लिए लव पार्टनर की भावनाओं और मजबूरियों की अनदेखी न करें. जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रह सकता है. कार्यक्षेत्र में पहले से चली आ रही मुश्किलें कम होंगी. सीनियर का पूरा सहयोग मिलेगा. सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखना होगा. इस दौरान आप मौसमी या फिर किसी पुरानी बीमारी के उभरने से परेशान हो सकते हैं.
सिंह राशि (LEO): सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है. जो जातक लंबे समय से किसी बड़े प्रोजेक्ट से जुड़ने की राह देख रहे थे, उनकी कामना इस सप्ताह पूरी हो जाएगी. किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से लंबे समय से अटका काम पूरा होगा, जिससे आपको बड़ी राहत मिलेगी. कार्यक्षेत्र में आपके काम की सराहना होगी. सीनियर आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. प्रेम संबंध मजबूत होंगे. लव पार्टनर के साथ बेहतर तालमेल बना रहेगा. जीवनसाथी के साथ सुखद पल व्यतीत करने के अवसर प्राप्त होंगे. आर्थिक मामलों में धीमे-धीमे ही सही लेकिन प्रगति होती दिखाई देगी. भौतिक सुख-संसाधनों में वृद्धि होगी. यदि आप लंबे समय से कोई वाहन खरीदने की सोच रहे थे तो इस सप्ताह आपकी यह कामना पूरी हो सकती है. सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी धार्मिक स्थान की यात्रा के योग बनेंगे.
कन्या राशि (VIRGO):कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह की शुरुआत में अपने जीवन में बड़े सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे. लंबे समय से मनचाही जगह पर तबादले की मनोकामना पूरी होगी. नौकरीपेशा लोगों को अप्रत्याशित रूप से कोई अहम जिम्मेदारी मिल सकती है. नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे. संचित धन में वृद्धि होगी. विदेश से जुड़े काम करने वालों को मनचाहा लाभ प्राप्त होगा. कामकाज के सिलसिले में विदेश यात्रा भी संभव है. प्रेम संबंध सामान्य रहेंगे. जीवन से जुड़ी समस्याओं का समाधान खोजने में जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा. छोटी-मोटी दिक्कतों को यदि छोड़ दिया जाए तो सेहत सामान्य रहेगी. हालांकि अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें और दिनचर्या सही रखें. परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को मनचाही सफलता पाने के लिए अधिक परिश्रम की आवश्यकता रहेगी.
तुला राशि (LIBRA):तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. सप्ताह की शुरुआत में सेहत संबंधी कोई दिक्कत होने के कारण आपके कामकाज प्रभावित हो सकते हैं. इस दौरान मौसमी बीमारी के प्रति सचेत रहें. साथ ही साथ इस दौरान खान-पान का खूब ख्याल रखें. पढ़ने-लिखने वाले छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है. मनचाही सफलता पाने के लिए कठिन परिश्रम ही अंतिम विकल्प रहेगा. व्यवसाय से जुड़े लोगों को अपने कंपटीटर से चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. बाजार में आई मंदी भी आपकी बड़ी परेशानी का सबब बनेगी. नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्यस्थल पर सीनियर और जूनियर दोनों के साथ बेहतर तालमेल बनाकर चलने की जरूरत रहेगी. प्रेम संबंध को बेहतर बनाए रखने के लिए उतावलेपन से बचें और सोच-समझकर आगे कदम बढ़ाएं. कठिन समय में जीवनसाथी आपका संबल बनेगा.