हैदराबाद :आज 8 अगस्त गुरुवार के दिन श्रावण महीने की शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि है. यह तिथि भगवान गणेश द्वारा नियंत्रित होती है. विरोधियों के खिलाफ रणनीतिक योजना बनाने के लिए अच्छी है, लेकिन रिक्ता तिथि होने के कारण किसी भी तरह का शुभ काम नहीं करना चाहिए. आज विनायक चतुर्थी है. चतुर्थी तिथि रात 12.36 बजे तक है और चंद्रास्त रात 09.21 बजे होगा.
कुल्लू के आचार्य आशीष शर्मा ने बताया कि सावन विनायक चतुर्थी के दिन पूजा का मुहूर्त प्रातः 11:07 मिनट से लेकर दोपहर 01: 46 मिनट तक रहेगा. ऐसे में श्रावण महीने की विनायक चतुर्थी के दिन पूजा के लिए 2 घंटे 39 मिनट का शुभ मुहूर्त है. 8 अगस्त विनायक चतुर्थी की रात को चंद्रमा का उदय रात्रि 8 बजकर 59 मिनट पर होगा. वहीं शास्त्रों के अनुसार विनायक चतुर्थी के दिन चंद्रमा को देखने से झूठा कलंक लगता है. इसलिए इस दिन चंद्रमा को चंद्रमा को देखने की मनाही है. आज विनायक चतुर्थी है के दिन इन मंत्रो का जाप करें.
- गणेश गायत्री मंत्र
ॐएकदंताय विद्महे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दंती प्रचोदयात्..ॐ महाकर्णाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्...ॐगजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्. - ॐ गणेशाय नमः , ॐ विघ्न नाशनाय नमः , ॐ गं गणपतये नम : , ॐ गणाधिपताय नमः , ॐ एकदन्ताय नम :
स्थायी प्रभाव की गतिविधियों के लिए अनुकूल है नक्षत्र : आज के दिन चंद्रमा कन्या राशि और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में रहेंगे. यह नक्षत्र सिंह राशि में 26:40 से लेकर कन्या राशि में 10 डिग्री तक विस्तार लिया हुआ है. इसके देवता अर्यम और नक्षत्र स्वामी सूर्य हैं. यह स्थिर प्रकृति का नक्षत्र है. कुआं खोदने,नींव डालने, कर्मकांड करने,पेड़ लगाने, राज्याभिषेक, भूमि खरीदने, पढ़ाई शुरू करने, देवताओं की स्थापना, मंदिर निर्माण, स्थाई या स्थायी प्रभाव की इच्छा रखने वाली किसी भी अन्य गतिविधि के लिए अनुकूल है.