हैदराबाद: मेष राशि के लिए पंचम भाव के स्वामी सूर्य का गोचर चौथे भाव में हो रहा है. गोचर के इस प्रभाव से मेष राशि वालों के जीवन में प्रगति देखने को मिलेगी. करियर में भी सफलता मिलेगी. बिजनेस में भी लाभ होगा. जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बना रहेगा.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए चौथे भाव के स्वामी सूर्य का तृतीय भाव में गोचर अच्छा रहेगा. भाग्य का साथ मिलेगा. आय में भी वृद्धि होगी. परिजनों के साथ संबंध बेहतर होंगे. उनके साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. कुछ छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्या हो सकती है, ध्यान रखें.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए तृतीय भाव के स्वामी सूर्य का आपके द्वितीय भाव में गोचर उत्साहजनक रहेगा. करियर में ग्रोथ के साथ ही भाग्य का भी साथ मिलेगा. बिजनेस को लेकर यात्रा के भी योग बनेंगे. हालांकि, यह समय आपके लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है, ध्यान से आगे बढ़ें.
कर्क राशि
सूर्य अब एक महीने तक आपकी राशि में ही रहेंगे. इससे आपके स्वभाव में क्रोध और अहंकार दोनों हो सकता है. जीवनसाथी और बिजनेस पार्टनर के साथ मतभेद हो सकता है. अभी आपको खुद में सकारात्मकता को बढ़ावा देना होगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें और अति आत्मविश्वास से बचें.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए पहले भाव के स्वामी सूर्य आपके बारहवें भाव में गोचर कर रहे हैं. करियर के लिहाज से यह गोचर आपके लिए अच्छा तो रहेगा, लेकिन बिजनेस में नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. रिश्तों में सावधानी बरतने और स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत होगी.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए 12वें भाव के स्वामी सूर्य का ग्यारहवें भाव में गोचर आपके लिए मिलाजुला रहेगा. करियर में थोड़ा दबाव दिखाई दे सकता है. आर्थिक रूप से भी आपको परेशानी हो सकती है. वैसे इस महीने करियर में ग्रोथ हो सकता है. रिश्ते में अहंकार को दूर रखें.
तुला राशि
|तुला राशि वालों के लिए ग्यारहवें भाव के स्वामी सूर्य का आपके दसवें भाव में गोचर लाभकारी साबित होगा. इस अवधि में आपको लाभ मिलेगा. विभिन्न स्रोतों से आय भी हो सकती है. बिजनेस पार्टनर का सहयोग मिलेगा. पिता से लाभ होगा. रिश्ता भी खुशहाल रहेगा.