Surya Grahan 2024: सूर्य ग्रहण जब पड़ता है तो हर कोई जानना चाहता है कि आखिर यह सूर्य ग्रहण कब होगा. साल 2024 का दूसरा सूर्य ग्रहण अक्टूबर महीने में पड़ने जा रहा है. यह सूर्य ग्रहण किस दिन है कहां-कहां दिखाई देगा, भारत में दिखाई देगा या नहीं देगा, सूतक काल कहां-कहां मान्य होगा.
अक्टूबर में है साल का दूसरा सूर्य ग्रहण
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि"साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को था जो कि भारत में दिखाई नहीं दिया था और इसलिए सूतक काल भी इसका मान्य नहीं था. जिन देशों में यह दिखाई दिया था वहां सूतक काल मान्य था. साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर 2024 को पड़ने जा रहा है. ये सूर्य ग्रहण भी भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए भारत में सूतक काल भी मान्य नहीं होगा."
साल का दूसरा सूर्य ग्रहण कहां दिखेगा
साल का दूसरा सूर्य ग्रहण जो की अभी कुछ महीने बाद 2 अक्टूबर को पड़ने जा रहा है, ये सूर्य ग्रहण भारत देश में दिखाई नहीं देगा. इसलिए ये मान्य भी नहीं होगा. ये सूर्य ग्रहण दक्षिण व उत्तरी अमेरिका पेसिफिक क्षेत्र अटलांटिक भाग, आर्कटिक क्षेत्र अंटार्कटिका समेत कई देशों में दिखाई देगा. इस ग्रहण का संबंध भारत से कुछ भी नहीं है. ज्योतिष आचार्य कहते हैं कि ये माद्य सूर्य ग्रहण है और जब भारत में दिखाई नहीं देगा तो मान्य भी नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: |