मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / spiritual

शुक्र करेगा राशि परिवर्तन, तीन राशि वालों पर किस्मत मेहरबान, होगी पैसों की बरसात - shukra rashi parivartan 2024 - SHUKRA RASHI PARIVARTAN 2024

अप्रैल महीने में शुक्र राशि परिवर्तन करने जा रहा है. शुक्र मेष राशि में प्रवेश करेगा. शुक्र के राशि परिवर्तन से इन राशियों पर अच्छा असर पड़ने वाला है. ज्योतिष आचार्य से जानिए कौन सा राशि के जातक मालामाल हो सकते हैं.

shukra rashi parivartan 2024
शुक्र करेगा राशि परिवर्तन, तीन राशि वालों पर किस्मत मेहरबान, होगी पैसों की बरसात

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 29, 2024, 7:22 PM IST

शहडोल।मार्च का महीना खत्म होने में अब बस गिने-चुने दिन ही बचे हैं. अप्रैल के महीने की शुरुआत हो जाएगी. अप्रैल के महीने में कई ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. जिनमें से एक शुक्र ग्रह भी है. जो राशि परिवर्तन करेगा. शुक्र ग्रह का ये राशि परिवर्तन तीन राशि वाले जातकों के लिए किस्मत बदलने वाला होगा. ज्योतिष आचार्य की मानें तो शुक्र के इस राशि परिवर्तन से तीन राशि के जातक मालामाल हो सकते हैं.

अप्रैल में शुक्र का राशि परिवर्तन

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि अप्रैल के महीने में वैसे तो कई ग्रह हैं, जो अपना राशि परिवर्तन कर रहे हैं. कई बड़े परिवर्तन भी हो रहे हैं, लेकिन 24 अप्रैल को शुक्र ग्रह अपना राशि परिवर्तन करने जा रहा है. शुक्र मंगल की राशि मेष में जा रहा है और शुक्र के मेष राशि में प्रवेश करने से तीन राशियां ऐसी हैं. जिनके लिए सब कुछ अच्छा होगा. धन वर्षा के भी योग बन रहे हैं. शुक्र के मेष राशि में जाने से जो तीन राशियां हैं, जिन पर किस्मत मेहरबान हो सकती है. उसमें मिथुन राशि, कर्क राशि और मकर राशि शामिल है.

मिथुन राशि

मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों की बात करें तो जब 24 अप्रैल को शुक्र अपना राशि परिवर्तन करेगा और मेष राशि में प्रवेश कर जाएगा. उसके बाद से मिथुन राशि वाले जातकों की किस्मत खुल सकती है. बेशुमार पैसों की बरसात हो सकती है. आय के कई नए स्रोत बनेंगे. पिछले लंबे वक्त से जो काम रुके पड़े थे, वो सारे काम बन जाएंगे. अच्छी आमदनी भी होने लगेगी. व्यापार में लाभ ही लाभ होगा. नौकरी में प्रमोशन के योग बनेंगे. बिजनेस में नए प्रोजेक्ट मिलेंगे. इसके साथ ही सुख समृद्धि बनी रहेगी. घर में शांति रहेगी. परिवार में अच्छा माहौल रहेगा. सुखमय वातावरण रहेगा. भाइयों के बीच में प्रेम बढ़ेगा. अगर आप अपने माता-पिता की सेवा करते हैं, तो भाग्य और साथ देगा.

कर्क राशि

कर्क राशि: शुक्र के राशि परिवर्तन का कर्क राशि के जातकों के लिए भी किस्मत कनेक्शन वाला समय ला रहा है, लंबे समय से जिनका प्रमोशन रुका हुआ था, और जिसकी राह देख रहे थे. उन कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आ सकती है. व्यापार में लाभ होगा, उन्नति होगी. इसके अलावा रुका हुआ पैसा आपका वापस आएगा. जो आपने कभी उधारी दिया था, जो पैसा लंबे समय से नहीं आ रहा था. वो रुका हुआ पैसा भी वापस आ सकता है. साथ में कई और कामों से आपके लिए धन लाभ के योग बनेंगे. आपके पास से कई ऐसी जगह से भी पैसे आ सकते हैं. जहां से आपने उम्मीद भी नहीं की थी. सुख समृद्धि बनी रहेगी. इंक्रीमेंट भी लग सकता है. साथ ही जहां आपका नुकसान होने वाला था. वहां से भी आपके कुछ पैसे बच सकते हैं. युवा वर्ग बिजनेस की ओर रुख कर सकते हैं.

मकर राशि

यहां पढ़ें...

अप्रैल में मंगल करेगा राशि परिवर्तन, इन चार राशि वालों का होगा मंगल, बदल जाएगी किस्मत

दुनिया में 54 साल बाद लग रहा पूर्ण सूर्य ग्रहण, क्या हैं वो 8 काम जिसे करना जरुरी है

मकर राशि:शुक्र का मेष राशि में परिवर्तन से मकर राशि वालों के लिए बेहतर समय रहेगा. इस राशि के जातक नया वाहन खरीद सकते हैं. जमीन जायदाद खरीदने के भी योग बन रहे हैं. घर में आपके हर फैसले पर परिवार का साथ मिलेगा. अब तक जो आपका विरोध कर रहे थे, वही आपका साथ देंगे. जिस आर्थिक सहायता की आपको लंबे समय से दरकार थी, वो भी मिल सकती है. कई ऐसे कामों में सफलता मिल सकती है, जिनमें अब तक आपको निराशा हाथ लग रही थी, और इसकी वजह से आय के नए स्रोत भी बनेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details