शहडोल।मार्च का महीना खत्म होने में अब बस गिने-चुने दिन ही बचे हैं. अप्रैल के महीने की शुरुआत हो जाएगी. अप्रैल के महीने में कई ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. जिनमें से एक शुक्र ग्रह भी है. जो राशि परिवर्तन करेगा. शुक्र ग्रह का ये राशि परिवर्तन तीन राशि वाले जातकों के लिए किस्मत बदलने वाला होगा. ज्योतिष आचार्य की मानें तो शुक्र के इस राशि परिवर्तन से तीन राशि के जातक मालामाल हो सकते हैं.
अप्रैल में शुक्र का राशि परिवर्तन
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि अप्रैल के महीने में वैसे तो कई ग्रह हैं, जो अपना राशि परिवर्तन कर रहे हैं. कई बड़े परिवर्तन भी हो रहे हैं, लेकिन 24 अप्रैल को शुक्र ग्रह अपना राशि परिवर्तन करने जा रहा है. शुक्र मंगल की राशि मेष में जा रहा है और शुक्र के मेष राशि में प्रवेश करने से तीन राशियां ऐसी हैं. जिनके लिए सब कुछ अच्छा होगा. धन वर्षा के भी योग बन रहे हैं. शुक्र के मेष राशि में जाने से जो तीन राशियां हैं, जिन पर किस्मत मेहरबान हो सकती है. उसमें मिथुन राशि, कर्क राशि और मकर राशि शामिल है.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों की बात करें तो जब 24 अप्रैल को शुक्र अपना राशि परिवर्तन करेगा और मेष राशि में प्रवेश कर जाएगा. उसके बाद से मिथुन राशि वाले जातकों की किस्मत खुल सकती है. बेशुमार पैसों की बरसात हो सकती है. आय के कई नए स्रोत बनेंगे. पिछले लंबे वक्त से जो काम रुके पड़े थे, वो सारे काम बन जाएंगे. अच्छी आमदनी भी होने लगेगी. व्यापार में लाभ ही लाभ होगा. नौकरी में प्रमोशन के योग बनेंगे. बिजनेस में नए प्रोजेक्ट मिलेंगे. इसके साथ ही सुख समृद्धि बनी रहेगी. घर में शांति रहेगी. परिवार में अच्छा माहौल रहेगा. सुखमय वातावरण रहेगा. भाइयों के बीच में प्रेम बढ़ेगा. अगर आप अपने माता-पिता की सेवा करते हैं, तो भाग्य और साथ देगा.