शहडोल. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि शनि अभी वक्री अवस्था में हैं और साल 2024 में ही मार्गी भी होंगे. शनि के मार्गी होने से कुछ लोगों की किस्मत बिल्कुल राजा की तरह चमकेगी. वर्तमान में शनि कुंभ राशि में हैं और अपने स्वराशि में ही वक्री अवस्था में चल रहे हैं. जून में शनिदेव वक्री अवस्था में आए थे, लेकिन तीन दशक बाद ऐसा हो रहा है कि शनि कुंभ राशि में मार्गी अवस्था में आ जाएंगे.
कब मार्गी होंगे शनि?
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला कहते हैं, '' 14 नवंबर 2024 को शनि मार्गी हो जाएंगे, जिसका असर कई राशियों पर पड़ेगा, लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं, जिनके लिए शनि का मार्गी होना बहुत ही शुभ फल लेकर आ रहा है. या यूं कहें कि उनकी किस्मत बिल्कुल राजा के समान बदलने लगेगी. 30 सालों बाद कुंभ में मार्गी होकर शनि न्याय करने आ रहे हैं.''
मार्गी शनि खोलेंगे किस्मत के ताले
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि मार्गी अवस्था में शनि वृष राशि, मिथुन राशि और कुंभ राशि के जातकों पर विशेष प्रभाव डालेंगे. इससे इन राशि के जातकों की किस्मत के ताले खुल जाएंगे.
वृषभ राशि पर मार्गी शनि का प्रभाव
वृषभ राशि की बात करें तो शनि जब 14 नवंबर को मार्गी अवस्था में आएंगे और सीधी चाल चलना शुरू कर देंगे, तो वृषभ राशि के जातकों को बहुत लाभ होगा. विद्यार्थियों के लिए अच्छे समय की शुरुआत हो जाएगी, पढ़ाई में मन लगेगा, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनका पूरा फोकस अपनी पढ़ाई पर रहेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए ऑफिस में अच्छा माहौल बनेगा, कार्य क्षेत्र में खुशनुमा माहौल बनेगा और इंक्रीमेंट और पदोन्नति के योग भी बन सकते हैं. साथ ही व्यापारी वर्ग की बात करें तो इतने दिनों से जो व्यापार में असफलता मिल रही थी, अब वो सफलता में बदलने लगेगी. कोई नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं, परिवार में एक अच्छा खुशनुमा माहौल बना रहेगा, जो भी कार्य करेंगे सफल होंगे, किस्मत आपका साथ देगी.