मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / spiritual

30 साल की उम्र में न्याय करने आ रहे शनि, इन 3 राशियों की किस्मत पर पड़ा ताला टूटेगा - Shani ka Rashi Parivartan - SHANI KA RASHI PARIVARTAN

कर्म फल दाता शनि देव जब अपनी राशि बदलते हैं तो उसका असर कई राशियों पर पड़ता है. शनि को न्याय के देवता के साथ क्रूर ग्रह भी माना जाता है. ऐसे में अगर किसी राशि में शनि का प्रवेश हो जाता है तो, उस राशि के जातक डरे सहमे रहते हैं. लेकिन 30 सालों के बाद कुंभ राशि में मार्गी होते शनि तीन राशियां को कष्टों से मुक्ति दे सकते हैं.

SHANI KA RASHI PARIVARTAN
कब मार्गी होंगे शनि? (Etv Bharat Graphics)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 15, 2024, 1:46 PM IST

Updated : Jul 15, 2024, 2:14 PM IST

शहडोल. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि शनि अभी वक्री अवस्था में हैं और साल 2024 में ही मार्गी भी होंगे. शनि के मार्गी होने से कुछ लोगों की किस्मत बिल्कुल राजा की तरह चमकेगी. वर्तमान में शनि कुंभ राशि में हैं और अपने स्वराशि में ही वक्री अवस्था में चल रहे हैं. जून में शनिदेव वक्री अवस्था में आए थे, लेकिन तीन दशक बाद ऐसा हो रहा है कि शनि कुंभ राशि में मार्गी अवस्था में आ जाएंगे.

कब मार्गी होंगे शनि?

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला कहते हैं, '' 14 नवंबर 2024 को शनि मार्गी हो जाएंगे, जिसका असर कई राशियों पर पड़ेगा, लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं, जिनके लिए शनि का मार्गी होना बहुत ही शुभ फल लेकर आ रहा है. या यूं कहें कि उनकी किस्मत बिल्कुल राजा के समान बदलने लगेगी. 30 सालों बाद कुंभ में मार्गी होकर शनि न्याय करने आ रहे हैं.''

मार्गी शनि खोलेंगे किस्मत के ताले

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि मार्गी अवस्था में शनि वृष राशि, मिथुन राशि और कुंभ राशि के जातकों पर विशेष प्रभाव डालेंगे. इससे इन राशि के जातकों की किस्मत के ताले खुल जाएंगे.


वृषभ राशि पर मार्गी शनि का प्रभाव

वृषभ राशि की बात करें तो शनि जब 14 नवंबर को मार्गी अवस्था में आएंगे और सीधी चाल चलना शुरू कर देंगे, तो वृषभ राशि के जातकों को बहुत लाभ होगा. विद्यार्थियों के लिए अच्छे समय की शुरुआत हो जाएगी, पढ़ाई में मन लगेगा, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनका पूरा फोकस अपनी पढ़ाई पर रहेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए ऑफिस में अच्छा माहौल बनेगा, कार्य क्षेत्र में खुशनुमा माहौल बनेगा और इंक्रीमेंट और पदोन्नति के योग भी बन सकते हैं. साथ ही व्यापारी वर्ग की बात करें तो इतने दिनों से जो व्यापार में असफलता मिल रही थी, अब वो सफलता में बदलने लगेगी. कोई नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं, परिवार में एक अच्छा खुशनुमा माहौल बना रहेगा, जो भी कार्य करेंगे सफल होंगे, किस्मत आपका साथ देगी.

मिथुन राशि पर मार्गी शनि का प्रभाव

मिथुन राशि के जातकों की बात करें तो शनि सीधी चाल चलते हुए नवम भाव में होंगे. यानी मिथुन राशि के जातकों के लिए अच्छे समय की शुरुआत होगी, पूरा समय आप प्रसन्न रहेंगे, हर काम आपके मन मुताबिक होगा, काम में सफलता भी मिलेगी, प्रसन्नता रहेगी और हर कार्य में सफल भी होंगे. भाग्य आपका साथ देगा, मन प्रसन्न रहेगा, इसलिए हर कार्य में सफलता मिलेगी, रुके हुए कार्य आपके बनेंगे, अपने काम व नौकरी को लेकर आपकी यात्रा भी हो सकती है. ये यात्रा आपकी सफल रहेगी. परिवार में मान सम्मान प्रतिष्ठा मिलेगी, आप जिस सपने को लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, आपको उन परीक्षाओं में भी सफलता मिलेगी, कई जातकों के सपने पूरे होंगे.

Read more -

नीम का पौधा राहु, केतु, और शनि ग्रहों को करता है शांत, जानिये कैसे होगा लाभ


कुंभ राशि पर मार्गी शनि का प्रभाव

कुम्भ राशि के जातकों की बात करें तो शनि का मार्गी होना, कुंभ राशि के जातकों के लिए भी अच्छा समय लेकर आ रहा है. रुके हुए कार्य बनेंगे, आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ेगा, आय के स्रोत बढ़ेंगे, कुछ लोग जो पैसे को लेकर लंबे समय से आर्थिक तंगी झेल रहे थे, उन्हें भी लाभ होगा. धन लाभ के प्रबल योग बनेंगे, मनोबल बढ़ेगा जिससे आपके काम का विस्तार होगा. हर कार्य में सफलता मिलेगी, कुछ अच्छे लोगों से आपकी मुलाकात होगी, जो आपके करियर व आपके कार्य क्षेत्र में आपके लिए मददगार साबित होंगे, कुल मिलाकर आपकी किस्मत आपका साथ देने लगेगी.

Last Updated : Jul 15, 2024, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details