Sawan Somvar 2024: जुलाई का महीना चल रहा है और जुलाई के इसी महीने से सावन महीने की शुरुआत हो रही है. इस बार सावन में 5 सोमवार पड़ रहे हैं, इसलिए इस बार के सावन को बहुत शुभ माना जा रहा है. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि सावन के पहले सोमवार को विशेष प्रकार से शिवलिंग तैयार करके अगर अभिषेक किया जाए तो बहुत पुण्य मिलेगा, क्योंकि ऐसे योग बहुत कम बनते हैं.
पहले सोमवार को बन रहे हैं कई योग
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई को पड़ रहा है और उसी दिन से सावन की शुरुआत भी हो रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि सावन की शुरुआत सावन के पहले सोमवार से हो रही है और सावन महीने की समाप्ति भी सावन के पांचवें सोमवार से होगी. 22 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है और यह दिन बहुत ही शुभ माना गया है. कई ऐसे योग बन रहे हैं जिसके चलते इस दिन विशेष मुहूर्त में अगर शिवजी की विशेष पूजा की जाए तो बहुत पुण्य लाभ मिलता है.
सावन के पहले सोमवार को इस मुहूर्त में करें पूजा
ज्योतिष आचार्य कहते हैं कि सावन का जो पहला सोमवार पड़ रहा है, उस दिन विधिवत शिवलिंग बनाकर पूजन करते हैं तो शिव जी बहुत प्रसन्न होते हैं और पूजन का समय भी निश्चित है. प्रातः कालीन ब्रह्म मुहूर्त से लेकर के सुबह 8:00 बजे तक एक अभिषेक होना चाहिए. इसके बाद मध्यान्ह समय में 11:00 बजे से लेकर के 2:00 बजे के बीच में विधिवत मिट्टी की मूर्ति बनाकर पूजन करें. सायं कालीन शिवजी का समय होता है. शाम 6:00 बजे से लेकर के 8:00 के बीच में संध्याकाल हो उस समय मूर्ति बनाकर पूजा करें तो बहुत शुभ माना गया है. शिवजी बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं और उस घर में उनकी कृपा बरसती है.