दिल्ली

delhi

ETV Bharat / spiritual

वृश्चिक राशि वार्षिक राशिफल 2025: नए साल पर मिलेगी नई जॉब, स्टूडेंट के लिए साल काफी अच्छा - SCORPIO YEARLY HOROSCOPE 2025

नए साल 2025 की शुरुआत होने ही वाली है. सभी जातकों को अपने पूरे साल भर के राशिफल को जानने की उत्सुकता रहती है. ऐसे में ईटीवी भारत सभी जातकों के लिए वार्षिक राशिफल लेकर आ रहा है. नया साल वृश्चिक राशि के लिए कैसा रहेगा. विस्तार से पढ़ें.

SCORPIO YEARLY HOROSCOPE 2025
वृश्चिक राशि का वार्षिक राशिफल 2025 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 23 hours ago

वृश्चिक राशि के लोगों के लिए वर्ष की शुरुआत अच्छी रहेगी. आप अपनी नॉलेज और ज्ञान की वजह से बहुत सारे कामों में सफलता प्राप्त कर पाएंगे. आपकी मैरिड लाइफ में आपको आपके लाइफ पार्टनर का पूरा सपोर्ट मिलेगा. आप उनके साथ नई जगह ट्रैवलिंग करेंगे. इस साल आप कुछ तीर्थ स्थलाेें के भी दर्शन करने जा सकते हैं.

लाइफ पार्टनर का मिलेगा पूरा सहयोग
इस वर्ष आपको अपनी लाइफ पार्टनर का पूरा सुख मिलेगा और आपकी मैरिड लाइफ इंप्रूव होगी, जहां तक आपकी लव लाइफ का प्रश्न है, तो आपको कुछ प्रिकॉशन रखनी होगी कि अपने लवर की लाइफ में जरूरत से ज्यादा इंटरफेयर करना आपके लिए नुकसानदायक होगा, उन्हें आपकी यह बात अच्छी नहीं लगेगी, जिनके रिजल्ट यह होंगे कि वह आपसे दूर हो सकते हैं, लेकिन अगर आप उनसे थोड़ा स्पेस देकर बात करते हैं, तो आप देखेंगे कि वह अपने आप ही आपकी ओर खींचेंगे और आपकी केमिस्ट्री बहुत बढ़िया होगी. वर्ष की शुरुआत में अच्छा रोमांटिक टाइम मिलेगा.

शुरुआत में ही मिलेगी नई जॉब
जॉब करने वाले लोगों के लिए वर्ष की शुरुआत अच्छी है. आपको नई जॉब के अवसर वर्ष की शुरुआत में मिल सकती हैं, जिन्हें ज्वाइन करके आप अच्छा धन कमा सकते हैं. अगर आप गवर्नमेंट सर्विस में हैं, तो आपके प्रमोशन के योग तो बनेंगे, लेकिन उससे पहले आपका ट्रांसफर भी हो सकता है. आपको वर्ष की शुरुआत में अपने कलीग्स से अच्छा व्यवहार करना चाहिए, नहीं तो प्रॉब्लम हो सकती है. इस वर्ष आपको एक बात ध्यान से समझनी है, वह यह कि अपने वर्कप्लेस पर किसी से भी झगड़ा नहीं करना है, इससे आपको खूब तरक्की मिलेगी.

बिजनेस करने वालों की चांदी
बिजनेस करने वाले लोगों का बिजनेस इस साल बहुत ज्यादा चलेगा. आपके बिजनेस की अच्छी ग्रोथ होगी. कुछ नामचीन लोगों से आपको अच्छे काम मिलेंगे और आपका बिजनेस ऊंचाइयों छूएगा.

हेल्थ को लेकर ना हो लापरवाह
हेल्थ को लेकर आपको ध्यान देना पड़ेगा. वर्ष की शुरुआत से लेकर वर्ष के मध्य तक हेल्थ में उतार चढ़ाव की स्थितियां बनी रह सकती हैं. अगर आपने अपनी हेल्थ को इग्नोर किया, तो आप किसी बड़ी प्रॉब्लम में फंस सकते हैं.

स्टूडेंट के लिए साल काफी अच्छा
स्टूडेंट के लिए तेज दिमाग का लाभ उठाने के लिए यह अच्छा वर्ष है. आपको अपनी सभी स्किल का यूज़ करना चाहिए, जिससे आप स्टडीज में अच्छा परफॉर्म कर पाए. हायर एजुकेशन के स्टूडेंट्स को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

मिलेंगे शादी के प्रपोजल
इस वर्ष के बीच में आपकाे घर बदलना पड़ सकता है. इस वर्ष आपकी लव मैरिज होने के योग भी बन सकते हैं. अगर आप सिंगल हैं, तो आपके लिए शादी के प्रपोजल भी इस साल आ सकते हैं. अगर आप विदेश जाना चाहते हैं, तो जनवरी-फरवरी में अच्छेेे मौके आपको मिल सकती हैं.

पढ़ें:कन्या राशि वार्षिक राशिफल: छात्रों का कॉन्फिडेंस रहेगा हाई, विदेश जाने का मौका, इनकम भी ठीक-ठाक बढ़ेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details