Sawan Somwar 2024: सावन का महीना चल रहा है और सावन महीना इस बार बहुत खास है, क्योंकि इस बार सावन के महीने में पांच सावन के सोमवार पड़ रहे हैं. खास बात इसलिए भी है, क्योंकि सावन की शुरुआत ही सोमवार से हुई है. सावन महीने की समाप्ति भी इस बार सोमवार से ही हो रही है. सावन का दूसरा सोमवार आज यानि 29 जुलाई को है.
सावन का दूसरा सोमवार और शिवलिंग
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि सावन का दूसरा सोमवार 29 जुलाई है. जो दूसरा सोमवार है, इसे लेकर शास्त्रों में ऐसा उल्लेख है की शिवलिंग बनाते समय साफ सुथरा स्वच्छ जगह से काली मिट्टी लें, उसमें थोड़ा भस्मी मिला लें और फिर उसे दूध से मिश्रित करके सुंदर शिवलिंग का निर्माण करें. शिवलिंग बना करके एक पीतल के परात में रख लें और गंगा जली यानी कलश में जिसमें छेद हो ऐसा या गोमुखी लेकर के रुद्र अष्टाध्याई के आठ अध्याय होते हैं, उसमें एक अध्याय या दो अध्याय जितना भी हो सके उसका पाठ करें. फिर दूध, गंगाजल, शहद, शक्कर, गुलाब जल यह सब को मिश्रित करके जो शिवलिंग का निर्माण किया है. उस शिवलिंग के ऊपर धारा लगाएं तो शिवजी बहुत प्रसन्न होते हैं.
यहां पढ़ें... |