SAWAN FIRST SOMWAR POOJA VIDHI: सावन महीने की शुरुआत 22 जुलाई से होने जा रही है. जिसमें अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. इस बार सावन महीना सोमवार से शुरू हो रहा है और सोमवार को ही खत्म हो रहा है. सावन में इस बार कई अच्छे योग बन रहे हैं. जिसकी वजह से इस बार पूरा सावन का महीना बहुत शुभ है. साथ ही सावन में जितने भी सोमवार पड़ रहे हैं, उसका बहुत ज्यादा महत्व है. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्रीबताते हैं कि "इस बार सावन में पांच सोमवार पड़ रहे हैं और सभी सोमवार में अलग-अलग तरह से तैयार किए हुए शिवलिंग की पूजा करने का बहुत ज्यादा महत्व है. इनको विधि विधान से स्थापित करने और पूजा पाठ करने से विशेष लाभ होगा."
सावन के पहले सोमवार को मिट्टी के शिवलिंग
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्रीकहते हैं कि "बहुत दिनों बाद ऐसा मौका मिल रहा है कि सोमवार से सावन माह की शुरुआत हो रही है और सोमवार के दिन से ही उसकी समाप्ति हो रही है. इस बार सावन में पांच सोमवार पड़ रहे हैं. पहला सोमवार 22 जुलाई को है. इस दिन जो जातक शिव जी की पूजा अर्चना करना चाहते हैं, वो इस बार सावन के पहले सोमवार के दिन काली मिट्टी के शिवलिंग बनाकर विधि विधान से स्थापित करके पूजा अर्चना करें, तो विशेष पुण्य लाभ मिलेगा."
ऐसे करें मिट्टी के शिवलिंग का निर्माण
ज्योतिष आचार्य बताते हैं कि "एक दिन पहले ही शुद्ध जगह से काली मिट्टी लेकर आएं और उससे कंकड़ पत्थर आदि अलग कर दें. फिर सुबह उसमें थोड़ा गंगाजल दूध डालकर के मिश्रित करें. शिव जी की दिव्य मूर्ति बनाकर और उनके गणों को बनाकर उनके चारों ओर रख लें."
ऐसे करें स्थापना
ज्योतिष आचार्य कहते हैं कि "मिट्टी का शिवलिंग बनने के बाद उनकी स्थापना करें, दूध दही गंगाजल शहद शक्कर से स्नान कराएं और ध्यान रखें की मिट्टी काली ही होनी चाहिए. प्रथम सोमवार को काली मिट्टी से ही भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग बनाए. जिससे उस घर में दिव्य सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है और वहां पर सभी कार्य बनते हैं. घर में सुख शांति बनी रहती है.