Religious Importance of Chandan: हिंदू धर्म में चंदन का बहुत महत्व होता है. जब भी पूजा की जाती है तो देवी देवताओं को चंदन लगाया जाता है. पूजा करने वाला भी अपने मस्तक पर चंदन लगाता है. धर्मशास्त्र में इसका बहुत ही विशेष महत्व भी बताया गया है. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं, कि कई पेड़ पौधे भी ऐसे होते हैं, जिनकी अलग-अलग पूजा होती है. अगर इन पेड़ों पर चंदन लगाया जाए तो अलग-अलग देवी देवताओं की कृपा जातकों पर बरसती है और उन्हें विशेष पुण्य लाभ मिलता है.
किन पेड़ों पर लगाना चाहिए चंदन
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि, धर्म शास्त्रों के अनुसार, चंदन का विशेष महत्व होता है. बहुत से पेड़ पौधे भी होते हैं जो धार्मिक ग्रंथों से जुड़े हुए हैं. इन पौधों की पूजा करना और चंदन लगाने की विशेष परंपरा है. ऐसा माना जाता है कि चंदन लगाने का विशेष फल मिलता है. जैसे पीपल के पेड़, तुलसी और मदार के पेड़ में चंदन लगाया जाता है. आम के बगीचे में आम के वृक्ष में विवाह कराते हैं, व्रतबंध करते हैं तो उसमें भी चंदन लगाने का विशेष महत्व है. लाल चंदन नीम और मलियागिरी के पेड़ में भी लगाया जाता है.
शिवजी और गणेशजी की बरसती है कृपा
रुद्राक्ष के पेड़ में चंदन लगाने से शिवजी की बहुत कृपा बरसती है. शिवजी बहुत प्रसन्न होते हैं. दूर्वा जो गणेश जी को चढ़ती है उसमें भी चंदा लगाने से गणेशजी की कृपा बरसती है. केला, बरगद इन पेड़ों की भी पूजा की जाती है और चंदन लगाए जाते हैं. आंवला के पेड़ में भी चंदा लगाते हैं. इसके अलावा वैसे तो बहुत से पेड़ पौधे होते हैं, जिनकी पूजा की जाती है. अगर इन पेड़ पौधों में चंदन लगाएं, पूजा करें तो देवी देवता प्रसन्न होते हैं. उन पर देवी देवताओं की कृपा बरसती है.