मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / spiritual

इन पेड़ों को लगाएं चंदन का टीका, बन जाएंगे बिगड़े काम, बरसेगी देवी देवताओं की कृपा - APPLY CHANDAN ON TREES

चंदन का इस्तेमाल पूजा पाठ के दौरान किया जाता है. लेकिन कई पेड़ ऐसे है जिन्हें चंदन का टीका लगाने से देवी देवता प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा जातकों पर बरसती है. इस आर्टिकल में जानिये किन-किन पेड़ों को चंदन लगाना चाहिए, और ऐसा करने से कौन-कौन से देवी देवता प्रसन्न होते हैं.

APPLY CHANDAN ON TREES
पेड़ को लगाएं चंदन का तिलक (Etv Bharat Graphics)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 30, 2024, 11:24 AM IST

Religious Importance of Chandan: हिंदू धर्म में चंदन का बहुत महत्व होता है. जब भी पूजा की जाती है तो देवी देवताओं को चंदन लगाया जाता है. पूजा करने वाला भी अपने मस्तक पर चंदन लगाता है. धर्मशास्त्र में इसका बहुत ही विशेष महत्व भी बताया गया है. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं, कि कई पेड़ पौधे भी ऐसे होते हैं, जिनकी अलग-अलग पूजा होती है. अगर इन पेड़ों पर चंदन लगाया जाए तो अलग-अलग देवी देवताओं की कृपा जातकों पर बरसती है और उन्हें विशेष पुण्य लाभ मिलता है.

किन पेड़ों पर लगाना चाहिए चंदन

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि, धर्म शास्त्रों के अनुसार, चंदन का विशेष महत्व होता है. बहुत से पेड़ पौधे भी होते हैं जो धार्मिक ग्रंथों से जुड़े हुए हैं. इन पौधों की पूजा करना और चंदन लगाने की विशेष परंपरा है. ऐसा माना जाता है कि चंदन लगाने का विशेष फल मिलता है. जैसे पीपल के पेड़, तुलसी और मदार के पेड़ में चंदन लगाया जाता है. आम के बगीचे में आम के वृक्ष में विवाह कराते हैं, व्रतबंध करते हैं तो उसमें भी चंदन लगाने का विशेष महत्व है. लाल चंदन नीम और मलियागिरी के पेड़ में भी लगाया जाता है.

शिवजी और गणेशजी की बरसती है कृपा

रुद्राक्ष के पेड़ में चंदन लगाने से शिवजी की बहुत कृपा बरसती है. शिवजी बहुत प्रसन्न होते हैं. दूर्वा जो गणेश जी को चढ़ती है उसमें भी चंदा लगाने से गणेशजी की कृपा बरसती है. केला, बरगद इन पेड़ों की भी पूजा की जाती है और चंदन लगाए जाते हैं. आंवला के पेड़ में भी चंदा लगाते हैं. इसके अलावा वैसे तो बहुत से पेड़ पौधे होते हैं, जिनकी पूजा की जाती है. अगर इन पेड़ पौधों में चंदन लगाएं, पूजा करें तो देवी देवता प्रसन्न होते हैं. उन पर देवी देवताओं की कृपा बरसती है.

Also Read:

घर में नहीं टिकते पैसे! मां लक्ष्मी को खुश करने करें यह छोटा सा काम, दौलत से भरी रहेगी तिजोरी - Home remedies to please maa Lakshmi

नागपंचमी पर सर्प दोष को शांत करेंगे यह अचूक उपाय, शिवजी की बनी रहेगी कृपा, मिलेगा पुण्य - Nag Devta Puja Vidhi in Right Way

इस दिन है गुरु पूर्णिमा, गुरु को प्रसन्न करने करें यह अचूक उपाय, धन और खुशियों की होगी बरसात - Guru Purnima 2024

पेड़ से चंदन लगाने से कौन से देवी देवता होते हैं प्रसन्न?

ज्योतिष आचार्य बताते हैं कि, आंवला के पेड़ में चंदन लगाने से सूर्य भगवान बहुत प्रसन्न होते हैं. मलियागिरी के पेड़ में चंदन लगाने से शिवजी बहुत प्रसन्न होते हैं. रुद्राक्ष के पेड़ में अगर चंदन का लेप किया जाए तो शिवजी बहुत प्रसन्न होते हैं और 12 ज्योतिर्लिंग की जो स्थापना हुई है वो भी प्रसन्न होते हैं. तुलसी में चंदन लगा देने से तुलसी माता प्रसन्न होती हैं. क्योंकि तुलसी के आसपास सभी देवी देवताओं का निवास होता है. सभी देवता प्रसन्न होते, लक्ष्मी जी की कृपा बरसती है. पीपल के पेड़ में चंदन लगाने से वासुदेव भगवान, विष्णु भगवान प्रसन्न होते हैं. केले के पेड़ में चंदन लगाने की भी परंपरा है, केले के पेड़ में जब चंदन लगाते हैं, तो बृहस्पति भगवान जो देवताओं के गुरु माने जाते हैं उनकी कृपा बरसती है वो भी बहुत प्रसन्न होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details