झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / spiritual

देवघर में संत सम्मेलन में शामिल हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री, कहा- झारखंड में लहराएगा सनातन का परचम

Saint Conference in Deoghar. देवघर में बागेश्वरधाम बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों को कथा का अमृतपान कराया. इस दौरान कथा का श्रवण करने के लिए लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि झारखंड में सनातन का परचम लहराएगा.

http://10.10.50.75//jharkhand/15-March-2024/jh-dum-04-baba-10033_15032024212435_1503f_1710518075_162.jpg
Saint Conference In Deoghar

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 15, 2024, 10:45 PM IST

देवघर में संत सम्मेलन में मौजूद लोगों को संबोधित करते बाबा बागेश्वर.

देवघरःशहर के देवघर कॉलेज मैदान में आयोजित संत सम्मेलन में पंडित धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर शामिल हुए. उन्हें सुनने के लिए हजारों की संख्या में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मुझे क्या पता था कि देवघर और झारखंड में मेरे बालाजी के इतने पागल लोग हैं. यदि यह पता होता तो मैं बहुत पहले ही आ जाता.

मुझे झारखंड आने से रोकने का किया गया प्रयासः धीरेंद्र शास्त्री

इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मुझे झारखंड आने से रोकने का प्रयास किया गया. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि रोकने वाले कान खोलकर सुन लो , हम पीछा नहीं छोड़ेंगे. महादेव का बुलावा आया, तो मैं दौड़ा चला आया. मैं फिर आऊंगा. उन्होंने कहा कि लोग कहते थे वहां मत जाओ, वहां की सरकार परमिशन नहीं देती है. हमने कहा था कोई ऐसा बागेश्वरधाम का पागल आएगा जो हमें बुलाएगा और झारखंड में भी सनातन का झंडा लहराएगा.

हम किसी धर्म के खिलाफ नहीं

इस दौरान बागेश्वर बाबा ने कहा कि हम किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं हैं. लेकिन जो सनातन धर्म और हिंदुत्व का विरोध करेगा, हम उसके खिलाफ हैं. क्योंकि ऐसी कोई गली नहीं, जहां बजरंगबली की चली नहीं. उन्होंने कहा कि अब झारखंड आ गए हैं तो झारखंड में भी सनातन और हिंदुत्व का परचम लहराएगा.

धर्मविरोधियों को हमसे लगात है डर

उन्होंने कहा कि भारत का हर बच्चा अब जय श्रीराम बोलेगा. इसलिए धर्मविरोधियों को हमसे डर लगता है. उन्हें लगता है कि बाबा आएगा और सनातन धर्म का परचम लहराएगा. लेकिन हमारे हनुमानजी को कोई रोके, भगवान राम को कई रोके तो हमें अच्छा नहीं लगता है.

सात दिनों तक लगाएंगे दरबार

बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि झारखंड के लोगों का इतना प्यार मिला है कि मैं अब निशिकांत जी से कहूंगा कि आप अब इसी मैदान में सात दिनों की कथा की तैयारी करिए. यहां हम कथा भी कहेंगे और 20 लाख लोगों को कथा का श्रवण भी करवाएंगे और दरबार भी लगाएंगे. बाबा बागेश्वर ने कहा कि राम के हृदय में बाबा भोलेनाथ बैठे हैं और भोलेनाथ के हृदय में राम हैं. देवघर में द्वादश ज्योतिर्लिंग है और यहां बाबा बैद्यनाथ साक्षात हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड वाले बहुत अच्छे होते हैं. क्योंकि इनपर बाबा बैद्यनाथ की कृपा है.

निमंत्रण स्वीकारने पर निशिकांत ने जताया आभार

धीरेंद्र शास्त्री का सांसद निशिकांत दुबे ने स्वागत किया. उन्होंने कहा कि बहुत ही कम समय में बाबा ने मेरी अर्जी सुनी और उन्होंने देवघर का निमंत्रण स्वीकार किया. यह मेरा और देवघरवासियों के साथ झारखंडवासियों का सौभाग्य है कि आज हम लोगों को बागेश्वधाम सरकार के दर्शन हुए. निशिकांत दुबे ने कहा कि बाबा बागेश्वरधाम सरकार देवघर आए हैं. जो मैंने आपकी श्रद्धा और भक्ति देखी है, वह अदभुत है. ये सनातन धर्म को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. इन्हें भगवान हनुमान का आशीर्वाद प्राप्त है. इन्होंने सात दिनों की कथा की इच्छा जताई है, वे जरूर आयेंगे. सात दिनों की कथा भी कहेंगे, दरबार भी लगाएंगे. वे बार-बार सेवा का मौका दें, हम तैयार हैं.

एक लाख से अधिक लोगों ने किया कथा का श्रवण

देवघर कॉलेज मैदान के संत सम्मेलन में बागेश्वरधाम सरकार को सुनने के लिए न सिर्फ देवघर, बल्कि संताल परगना के सभी जिले और पड़ोसी राज्य बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड के विभिन्न हिस्से से भक्त पहुंचे. लगभग एक लाख से अधिक की भीड़ को उन्होंने संबोधित किया और कथा का श्रवण करवाया.

ये भी पढ़ें-

देवघर में बाबा बागेश्वरः बैद्यनाथ धाम मंदिर में की पूजा-अर्चना, प्रवचन सुनने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़

बागेश्वरधाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज आएंगे देवघर, कार्यक्रम स्थल पर रात से ही जुटने लगी लोगों की भीड़

Mahashivratri 2024: द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, बड़ी संख्या में भक्त कर रहे भगवान शिव की पूजा-अर्चना

ABOUT THE AUTHOR

...view details