उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / spiritual

सीएम योगी का आदेश- महाकुंभ में घूम-घूम कर लोगों की सेहत का हाल जानेंगे स्वास्थ्य कर्मी - MAHAKUMBH 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुम्भ में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का दस्ता लगातार भ्रमण करे.

Photo Credit- ETV Bharat
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 7, 2025, 2:59 PM IST

Updated : Jan 7, 2025, 3:10 PM IST

लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठंड के मौसम में आमजन की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतजाम रखने के निर्देश दिए हैं. वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंगलवार को महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में तेज ठंड का मौसम है. शीतलहर चल रही है. यह समय बुजुर्गों, बच्चों और गंभीर रोग से ग्रस्त लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर विशेष सतर्कता बरतने वाला है. सर्दी, खांसी, श्वांस से जुड़े मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी संभावित है.

ऐसे में स्वास्थ्य तंत्र को अलर्ट रहने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिलनी चाहिए. जांच हो या दवाओं की उपलब्धता, सब कुछ चाक-चौबंद हो.

सभी सेक्टरों में इलाज के पुख्ता इंतजाम हों. एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध रहे: सीएम योगी (Photo Credit- ETV Bharat)

आम आदमी को परेशान न होना पड़े. महाकुम्भ में तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सेक्टरों में इलाज के पुख्ता इंतजाम हों. एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध रहे.

सर्दी, खांसी, बुखार जैसी मौसमी समस्या हो अथवा कोई अन्य गंभीर बीमारी, सभी को समुचित चिकित्सकीय सहायता मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बीमार लोगों को सहायता उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी सेक्टरों में सतत भ्रमण करें और लोगों का हाल-चाल लें. जरूरत हो, तो उन्हें उचित चिकित्सकीय सहायता दिलाई जाए.

ये भी पढ़ें-बाघ को पकड़ने की नई ट्रिक; लाउडस्पीकर पर बाघिन की गूंजेगी दहाड़, फिर ऐसे पिंजरे में होगा कैद

Last Updated : Jan 7, 2025, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details