माघ मासिक शिवरात्रि में बस कर लें ये काम, बदल जाएगी किस्मत, होगा लाभ ही लाभ - माघ शिवरात्रि पूजा विधि
Magh Masik Shivratri 2024: फरवरी माह में माघ मासिक शिवरात्रि आने वाली है. इस माघ शिवरात्रि का विशेष महत्व है. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से जानिए माघ मासिक शिवरात्रि कब है और कैसे व्रत-पूजन करें.
Magh Masik Shivratri 2024।ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं, की माघ मासिक शिवरात्रि जो आती है, बहुत विशेष होती है. इस दिन विशेष पूजा भी की जाती है. अगर जातक इस दिन विशेष तरीके से पूजा और व्रत करे तो भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं. विशेष लाभ भी होता है. भगवान शिव और पार्वती को खुश करने का यह बहुत ही अच्छा दिन होता है.
कब है माघ मासिक शिवरात्रि ?
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि इस बार माघ मासिक शिवरात्रि माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 8 फरवरी को पड़ रही है. ये दिन बहुत विशेष है. इस दिन भगवान शिव और पार्वती की विशेष पूजा पाठ की जाती है.
ऐसे करें व्रत पूजन
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि माघ कृष्ण पक्ष त्रयोदशी दिन गुरुवार को 8 फरवरी 2024 को मासिक शिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा. इसमें महिलाएं सुबह सुबह उठकर व्रत का संकल्प लें. इसके बाद मध्यम के समय या प्रदोष काल के समय शिव पार्वती की मूर्ति बनाकर दूध, दही, गंगा जल, शहद और शक्कर से पूजन-आरती करें. ऐसा करने वालों के घर में सौभाग्यता बनती है. सुख शांति आती है, साथ ही बच्चों का कल्याण होता है. घर में बरक्कत भी होती है, इसलिए मासिक शिवरात्रि का विशेष महत्व है.
इस दिन कम से कम 108 बेलपत्र तोड़कर ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाएं तो विशेष फल की प्राप्ति होती है. माघ मासिक शिवरात्रि में भगवान शिव की पूजा के लिए जल में दूर्वा और कुश मिलाकर शिवजी का अभिषेक करें. पंचाक्षरी मंत्र कम से कम 11 माला का जाप करें शास्त्रों में उल्लेख है की ऐसा करने से राहु केतु शांत होते हैं.