रांची:महाकुंभ 2025 को लेकर झारखंड सरकार भी श्रद्धालुओं की सहायता में जुट गई है. राज्य सरकार का पर्यटन विभाग और झारक्राफ्ट संगम तट पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सहायता के लिए जगह-जगह विशेष कैंप लगा रहा है. इन कैंपों के जरिए ना केवल झारखंड से जानेवाले श्रद्धालुओं को सभी तरह की सुविधाएं मिलेंगी. बल्कि कोई परेशानी होने पर उनकी सहायता स्थानीय पुलिस के सहयोग से की जाएगी.
झारखंड पर्यटन विभाग लगाएगा कैंप
इस संबंध में पर्यटन विभाग की निदेशक अंजली यादव ने बताया कि महाकुंभ स्थल पर श्रद्धालुओं की सहायता के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से राज्य सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है. पर्यटन विभाग के द्वारा कैंप लगाकर यहां के पर्यटन स्थलों के साथ-साथ ज्योर्तिलिंग, बौद्ध सर्किट, जैन सर्किट आदि के बारे में श्रद्धालुओं तक जानकारी पहुंचाई जाएगी ताकि आनेवाले समय में इसका लाभ झारखंड को मिल सके.
झारखंड के पर्यटन स्थलों की दी जाएगी जानकारी
इसके लिए विभाग के द्वारा ऑडियो-वीडियो डाक्यूमेंट्री तैयार की गई है, जो श्रद्धालुओं को दिखाई जाएगी. सर्किट के मैप्स, बुकलेट और विभिन्न माध्यमों से हम अपने पर्यटन स्थलों के बारे में देश-दुनिया से महाकुंभ में आनेवाले श्रद्धालुओं को अवगत कराएंगे. इसके अलावा पुलिस हेल्पलाइन नंबर भी सार्वजनिक की जा रही है. जिसके माध्यम से श्रद्धालु किसी तरह की परेशानी से अवगत करा सकते हैं ताकि उन्हें सहायता पहुंचाई जा सके.