लोहरदगा: जिले में मंगलवार को भक्ति-भाव के साथ भगवान अनंत की पूजा की गई. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक में श्रद्धालुओं ने विधि-विधान के साथ भगवान अनंत की पूजा की और अपने परिवार के लिए सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना की. पुरोहितों ने जगह-जगह पूजा करायी.
पुरोहितों ने विधि-विधान पूर्वक पूजा करायी
पुरोहितों ने कुश से निर्मित भगवान अनंत की स्थापना की और कुमकुम, चौदह गाठों वाला अनंत सूत्र रखकर वंदना करते हुए भगवान विष्णु का आह्वान किया. इसके बाद अनंत देव का ध्यान करते हुए अनंत को को अपनी दाहिनी हाथ में बांधा. इस संबंध में पुरोहित शिवांश मिश्रा ने बताया कि अनंत पूजा अत्यंत फलदायी है. पुत्र, धन, सुख की कामना को लेकर यह पूजा की जाती है.
श्रद्धालुओं ने अनंत कथा का किया श्रवण
अनंत चतुर्दशी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने श्रद्धा पूर्वक भगवान अनंत की कथा का श्रवण किया. भक्तों ने अपने-अपने घरों, मंदिरों और अन्य स्थानों में भगवान अनंत की पूजा की. पूजा के उपरांत श्रद्धालुओं पुरोहितों को दान भी किया. इस दौरान जिले का माहौल भक्तिमय हो गया. वहीं अनंत पूजा के अवसर पर घरों में पुरी, पुवा, खीर आदि अन्य तरह तरह के व्यंजन बनाए गए और भगवान अनंत को अर्पित की गई.
बता दें कि अनंत पूजा को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी की जा रही थी. मंगलवार की सुबह से ही पूजा प्रारंभ हो गई थी. हालांकि बारिश के कारण पूजा की तैयारियों में थोड़ी खलल जरूर पड़ी थी, लेकिन श्रद्धालुओं ने मंगलवार सुबह तक पूजा की सभी तैयारियां पूरी कर ली थी.
ये भी पढ़ें-
पलामू: सोशल डिस्टेंसिग के साथ मनाई गई अनंत चतुर्दशी, भक्तों ने अपनी-अपनी भुजाओं पर बांधा रक्षा सूत्र