दिल्ली

delhi

ETV Bharat / spiritual

जानिए श्री रामनवमी की पूजन सामग्री और पूजा का विधि-विधान - Ram Navami - RAM NAVAMI

Ram Navami : सनातन धर्म में भगवान श्री राम का जन्मोत्सव रामनवमी का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस वर्ष चैत्र माह शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि की शुरुआत 16 अप्रैल को होगी, तथा पंचांग के अनुसार इसकी समाप्ति 17 अप्रैल को होगी. उदया तिथि के अनुसार Ram Navami का पर्व बुधवार 17 अप्रैल के दिन मनाया जाएगा.

how to perform Ram Navami rituals and essential items for sri Ram Navami puja
रामनवमी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 17, 2024, 8:26 AM IST

हैदराबाद: सनातन धर्म में भगवान श्री राम का जन्मोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास के साथ प्रतिवर्ष मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार इस वर्ष चैत्र माह शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि की शुरुआत 16 अप्रैल को दोपहर 1:23 पर होगी, तथा इसकी समाप्ति 17 अप्रैल को दोपहर 3:15 पर होगी. उदया तिथि के अनुसार बुधवार 17 अप्रैल के दिन रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा. Ram Navami के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11:3 से दोपहर 1:36 तक रहेगा. भगवान श्री राम का जन्म मध्यान्ह काल में हुआ था,इसलिए रामनवमी के दिन दोपहर के समय भगवान श्री राम की पूजा का बड़ा माना गया है. मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री राम के जन्म का समय चैत्र रामनवमी के दिन दोपहर 12:21 है.

श्री रामनवमी की पूजन सामग्री :श्री राम जन्मोत्सवमें लगने वाली पूजा सामग्री के लिए राम दरबार में अक्षत, चंदन, फल, फूल, रोली, मौली धागा, माला, इलाइची, तुलसी दल, कपूर, पान, लौंग, गुलाल, अबीर, हल्दी, दूध, शक्कर, झंडे, केसर, पंचमेवा, पांच फल, गंगाजल दही, शहद, घी, मिठाई, पीले वस्त्र, धूप, रामायण की किताब, तिल,नारियल का गोला, नीम-चंदन की लकड़ी,अश्वगंधा,बेल, गुलर की छाल, लकड़ी, चावल,आम का पत्ता,हवन सामग्री और नारियल सहित पूजन सामग्री के साथ Ram Navami कीपूजा करें.

रामनवमी

ऐसे करें श्री रामलला की पूजा :Ram Navami के दिन स्नान आदि से निवृत होने के बाद घर के मंदिर की साफ- सफाई करें. सभी पूजन सामग्री एकत्रित कर एक छोटी चौकी पर लाल या पीला कपड़ा बिछाकर भगवान श्री रामकी प्रतिमा या फोटो स्थापित करें. अब श्री राम का पंचामृत, केसर, दूध और गंगाजल से अभिषेक करें.सभी देवी- देवताओं को रोली, मौली धागा,फल, फूल, इत्र धूप-दीप अर्पित करें. राम रक्षा स्त्रोत, रामचरितमानस , रामायण का पाठ करें.पूजा के बाद प्रसाद अर्पित करें,सभी प्रसाद-पकवानों में तुलसीदल जरूर डालें. Ram Navami की पूजा में धनिया की पंजीरी, मिठाई, पंचामृत का भोग लगा सकते हैं.अब इसके बाद पूजा के अंत में सब देवी-देवताओं की आरती करें और सभी लोगों को Ram Navami का प्रसाद दें. sri rama navami , ram navmi , srirama navami 2024 , ram navami , ram navami 2024 , hanuman jayanti 2024 , ashtami april 2024 , ramnavami , sri rama navami 2024 , ram navami 2024 date , 17 april 2024 , navami 2024 , ram navami wishes , ramnavmi rama navami 2024 , srirama navami , sriramanavami date 2024 , rama navami

ये भी पढ़ें:

Sri Rama Navami :इस समय करें भगवान श्रीराम की पूजा और भोग-प्रसाद में जरूर अर्पित करें ये चीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details