हैदराबाद: सनातन धर्म में भगवान श्री राम का जन्मोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास के साथ प्रतिवर्ष मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार इस वर्ष चैत्र माह शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि की शुरुआत 16 अप्रैल को दोपहर 1:23 पर होगी, तथा इसकी समाप्ति 17 अप्रैल को दोपहर 3:15 पर होगी. उदया तिथि के अनुसार बुधवार 17 अप्रैल के दिन रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा. Ram Navami के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11:3 से दोपहर 1:36 तक रहेगा. भगवान श्री राम का जन्म मध्यान्ह काल में हुआ था,इसलिए रामनवमी के दिन दोपहर के समय भगवान श्री राम की पूजा का बड़ा माना गया है. मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री राम के जन्म का समय चैत्र रामनवमी के दिन दोपहर 12:21 है.
श्री रामनवमी की पूजन सामग्री :श्री राम जन्मोत्सवमें लगने वाली पूजा सामग्री के लिए राम दरबार में अक्षत, चंदन, फल, फूल, रोली, मौली धागा, माला, इलाइची, तुलसी दल, कपूर, पान, लौंग, गुलाल, अबीर, हल्दी, दूध, शक्कर, झंडे, केसर, पंचमेवा, पांच फल, गंगाजल दही, शहद, घी, मिठाई, पीले वस्त्र, धूप, रामायण की किताब, तिल,नारियल का गोला, नीम-चंदन की लकड़ी,अश्वगंधा,बेल, गुलर की छाल, लकड़ी, चावल,आम का पत्ता,हवन सामग्री और नारियल सहित पूजन सामग्री के साथ Ram Navami कीपूजा करें.