Hariyali Teej Vrat 2024: हरियाली तीज को लेकर लोग तैयारी शुरू कर चुके हैं, हरियाली तीज को काफी धूमधाम से मनाया जाता है. विवाहित महिलाएं इस दिन विशेष पूजा करती हैं, विवाहित महिलाएं इस दिन अखंड सौभाग्य के लिए निर्जला व्रत भी रखती हैं और विशेष पूजा भी करती हैं. हरियाली तीज के दिन कैसे मां गौरी की पूजा करें, किस तरह से उनके मूर्ति का निर्माण करें, जिससे देवी प्रसन्न होंगी.
हरियाली तीज कब ?
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं की 'हरियाली तीज श्रावण शुक्ल पक्ष तृतीया के दिन मनाया जाएगा. हरियाली तीज के दिन सौभाग्यवती महिलाएं बहुत ही धूमधाम के साथ इस दिन व्रत रहती हैं और पूजा पाठ करती हैं. 7 अगस्त को हरियाली तीज है. इस दिन मां गौरी की विशेष तौर पर पूजा की जाती है.'
मां गौरी की करें पूजा
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं की 'हरियाली तीज के दिन मां गौरी की विशेष पूजा करें. इस दिन सौभाग्यवती महिलाएं अविवाहित कुंवारी लड़कियां व्रत करने का संकल्प लें और व्रत को शुरू करें, फिर देवी गौरी की पूजा के लिए शास्त्रों में जैसा कि वर्णित है, गाय का गोबर लें, ध्यान रखें की गाय का गोबर ताजा हो और तीन अंगुल से छोटी मूर्ति का निर्माण करें. इसे पान के पत्ते में रख दें और विधि विधान से माता गौरी की पूजन करें. जिससे देवी बहुत जल्दी प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाती हैं.
इस तरह से पूजा पाठ करने से वर्षा ऋतु में अच्छी बारिश होती है, इंद्रदेव प्रसन्न होते हैं. माता पार्वती की कृपा महिलाओं पर बरसती है. सुहागन महिलाएं जो इसका व्रत करती हैं, वो इस बात का ध्यान रखें कि वो दोपहर के समय ही माता पार्वती की विशेष पूजा करें. सहेलियों के साथ एक साथ बैठकर के पूजन करें, तो माता और जल्दी प्रसन्न होती हैं और उनके सुहाग की रक्षा करती हैं, घर में बरक्कत होती है शांति होती है.