दिल्ली

delhi

ETV Bharat / spiritual

हनुमान जयंती 2024: संकटमोचन की पूजा का जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और विशेष उपाय - hanuman jayanti 2024 - HANUMAN JAYANTI 2024

Hanuman Jayanti 2024: हिंदू शास्त्र के मुताबिक चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा तिथि को राम भक्त हनुमान की जयंती मनाई जाती है. इस बार हनुमान जयंती मंगलवार 23 अप्रैल को मनाई जा रही है. पूरे देश में इस उपलक्ष्य में जोश और उत्साह का माहौल है.

HANUMAN JAYANTI 2024
हनुमान जयंती 2024

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 23, 2024, 7:34 AM IST

हैदराबाद:पूरा देश आज भक्त शिरोमणि श्रीराम हनुमान जयंती मना रहा है. इसको लेकर पूरे देश में बड़ा उत्साह है. ऐसी मान्यता है कि आज ही के दिन बजरंगबली का जन्म हुआ था. बजरंगबली जी अपने भक्तों के कष्टों का निवारण करते हैं और प्रसन्न होने पर उनकी मनोकामनाएं भी पूरी करते हैं. बता दें, इस बार हनुमान जयंती मंगलवार 23 अप्रैल को मनाई जा रही है. इस बार यह जयंती काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह मंगलवार को पड़ रही है. सनातन धर्म में मंगलवार को हनुमान जी का दिन माना जाता है.

अंजनी पुत्र हनुमानजी को कई नामों से पुकारा जाता है. कोई बजरंगबली कहता है तो कोई पवनसुत, महावीर, केसरीनंदन, वानरदेवता, मारुति नंदन, पवनपुत्र, संकटमोचन, आंजनेय कहता है. हनुमानजी के परम भक्त इस दिन तमाम उपाय करते हैं, जिससे उनके कष्ट हरें और मनोकामनाएं पूरी हो. यह भी कहा जाता है कि हनुमान जी अजर और अमर हैं. कलयुग में यह एक ऐसे देवता हैं जो पृथ्वी पर मौजूद हैं. इसके चलते भी लोगों में काफी उमंग देखा जाता है. हनुमानजी के भक्त आज के दिन उनको लाल सिंदूर अर्पित करते हैं. इसके साथ-साथ कई उपाय भी करते हैं. हनुमान जी शक्ति के परिचायक हैं. उनके अंदर शक्ति कूट-कूट कर भरी है.

हनुमान जयंती की शुरुआत
ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र ने बताया कि इस बार हनुमान जयंती की शुरुआत 23 अप्रैल को प्रात: काल 3 बजकर 25 मिनट से शुरू होगी, जो बुधवार 24 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 18 मिनट तक जारी रहेगी. इस वजह से मंगलवार को हनुमान जयंती मनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि बजरंगबली की पूजा का फल पाना चाहते हैं तो जातक अभिजीत मुहूर्त में पूजा करें. अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 54 मिनट से शुरू होगा और 12 बजकर 46 मिनट तक रहेगा.

जानें पूजा मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि हनुमान जयंती का पहला मुहूर्त 4 बजकर 20 मिनट से लेकर 5 बजकर 04 मिनट तक जारी रहेगा. वहीं, दूसरा मुहूर्त सुबह 9 बजकर 3 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 41 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा तीसरा मुहूर्त रात 8 बजकर 14 मिनट से शुरू होगा जो 9 बजकर 35 मिनट तक चलेगा.

पूजनविधि
श्रीराम के परम भक्त हनुमानजी की जयंती पर पूजन विधि भी जाननी चाहिए. सबसे पहले उत्तर पूर्व दिशा में एक लकड़ी की चौकी पर लाल कपड़ा बिछा लें. उसके बाद उसपर हनुमानजी का एक चित्र लगाएं. यह चित्र राम परिवार के साथ हो तो बहुत उत्तम रहेगा. उसके बाद हनुमान जी के समक्ष एक घी का दीपक जलाएं और लाल और पीले फूल अर्पण करें. कहते हैं हनुमानजी को लड्डू विशेष प्रिय है इसलिए उनको लड्डुओं का भोग लगाएं. इसके साथ-साथ उनको तुलसी दल भी अर्पित करें.

इन मंत्रों का करें जाप और ऐसे करें पूजा
ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र ने कहा कि इस विशेष दिन श्रीराम के मंत्रों का जाप करना विशेष लाभकारी होता है. उन्होंने बताया कि ऊं राम रामाय नम: का जप करें. इसके पश्चात ऊं हं हनुमते नम: का एक माला जाप करें. उन्होंने कहा कि इसके अलावा जातक हनुमान चालीसा का तीन बार पाठ भी कर सकते हैं. भक्त चाहे तो चमेली के तेल का भी एक दीपक जला सकते हैं. हनुमानजी को चोला भी चढ़ा सकते हैं. ज्योतिषाचार्य ने कहा कि इस दिन बजरंगबाष का पाठ करना भी सर्वोत्तम रहेगा. अगर किसी जातक को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी है तो हनुमान जी के सामने लाल कपड़े पहनकर हनुमान बाहुक का यथाशक्ति पाठ करें. इससे अच्छी सेहत का वरदान मिलेगा.

पढ़ें:जानिए परम राम भक्त श्री हनुमान जी के जन्मस्थान से जुड़ी मान्यताएं - Hanuman Jayanti

ABOUT THE AUTHOR

...view details