हैदराबाद:पूरा देश आज भक्त शिरोमणि श्रीराम हनुमान जयंती मना रहा है. इसको लेकर पूरे देश में बड़ा उत्साह है. ऐसी मान्यता है कि आज ही के दिन बजरंगबली का जन्म हुआ था. बजरंगबली जी अपने भक्तों के कष्टों का निवारण करते हैं और प्रसन्न होने पर उनकी मनोकामनाएं भी पूरी करते हैं. बता दें, इस बार हनुमान जयंती मंगलवार 23 अप्रैल को मनाई जा रही है. इस बार यह जयंती काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह मंगलवार को पड़ रही है. सनातन धर्म में मंगलवार को हनुमान जी का दिन माना जाता है.
अंजनी पुत्र हनुमानजी को कई नामों से पुकारा जाता है. कोई बजरंगबली कहता है तो कोई पवनसुत, महावीर, केसरीनंदन, वानरदेवता, मारुति नंदन, पवनपुत्र, संकटमोचन, आंजनेय कहता है. हनुमानजी के परम भक्त इस दिन तमाम उपाय करते हैं, जिससे उनके कष्ट हरें और मनोकामनाएं पूरी हो. यह भी कहा जाता है कि हनुमान जी अजर और अमर हैं. कलयुग में यह एक ऐसे देवता हैं जो पृथ्वी पर मौजूद हैं. इसके चलते भी लोगों में काफी उमंग देखा जाता है. हनुमानजी के भक्त आज के दिन उनको लाल सिंदूर अर्पित करते हैं. इसके साथ-साथ कई उपाय भी करते हैं. हनुमान जी शक्ति के परिचायक हैं. उनके अंदर शक्ति कूट-कूट कर भरी है.
हनुमान जयंती की शुरुआत
ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र ने बताया कि इस बार हनुमान जयंती की शुरुआत 23 अप्रैल को प्रात: काल 3 बजकर 25 मिनट से शुरू होगी, जो बुधवार 24 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 18 मिनट तक जारी रहेगी. इस वजह से मंगलवार को हनुमान जयंती मनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि बजरंगबली की पूजा का फल पाना चाहते हैं तो जातक अभिजीत मुहूर्त में पूजा करें. अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 54 मिनट से शुरू होगा और 12 बजकर 46 मिनट तक रहेगा.