Coconut Significance in Hinduism:सनातन धर्म में पूजा के दौरान भगवान को अलग-अलग वस्तुएं अर्पित की जाती हैं. इनमें से एक श्रीफल यानि नारियल होता है जिसके बिना कोई भी पूजा अधूरी मानी जाती है. नारियल को भी भगवान को चढ़ाने की एक अलग विधि है. अगर इस विधि से नारियल को चढ़ाएंगे तो पूजा के बाद भरपूर फल मिलेगा.
सूर्य को साक्षी मानकर होती है पूजा
गुरुकृपा ज्योतिष संस्थान छिंदवाड़ा के भागवताचार्य डॉ पंडित आत्माराम शास्त्रीने बताया कि "जब हम पूजा करने बैठते हैं तो हमारा मुंह पूर्व दिशा की ओर होता है क्योंकि पूर्व दिशा से भगवान सूर्य नारायण का उदय होता है. उस तरफ हमारे द्वारा स्थापित किए गए भगवान की प्रतिमा तस्वीर या प्रकृति होती है. लेकिन जरूरी नहीं है कि भगवान वहीं पर विराजित हों. हमारे पूजा करने का उद्देश्य सूर्य भगवान को समर्पण होता है. अदिति ही देव कहा जाता है यानि की सूर्य ही साक्षात भगवान हैं. सूर्य ही सब कुछ हैं हम सूर्य को ही साक्षी मानकर पूजा करते हैं. सूर्य नारायण ही जन्म देने वाले हैं और सूर्य नारायण ही नित्य रहने वाले हैं."
गीले नारियल में मिलता है ज्यादा फल
भागवताचार्य पंडित आत्माराम शास्त्री ने बताया कि "नारियल को हम बलि के रूप में अर्पित करते हैं. जैसे तामसी पूजन करने वाले लोग किसी जानवर की बलि देते हैं उसी तरीके से हम भगवान को बलिदान के रूप में नारियल अर्पित करते हैं. विशेष तौर पर भगवान को गीले नारियल अर्पित करने का विधान है, क्योंकि उसमें जीव रहते हैं और अंकुरण होने के बाद पौधे और पेड़ बन जाते हैं. सूखा नारियल अर्पित करना तो एक औपचारिकता रहती है. जूट वाला भाग भगवान की तरफ होना चाहिए और फिर पान के ऊपर दक्षिणा के साथ अर्पित करना चाहिए."