दिल्ली

delhi

ETV Bharat / spiritual

मकर राशि वार्षिक राशिफल 2025: जॉब वालों की होगी बल्ले-बल्ले, अच्छी होगी इनकम, छात्रों के लिए गोल्डन टाइम - CAPRICORN YEARLY HOROSCOPE 2025

नए साल 2025 की शुरुआत होने ही वाली है. सभी जातकों को अपने पूरे साल भर के राशिफल को जानने की उत्सुकता रहती है. ऐसे में ईटीवी भारत सभी जातकों के लिए वार्षिक राशिफल लेकर आ रहा है. नया साल मकर राशि के लिए कैसा रहेगा. विस्तार से पढ़ें.

Capricorn Yearly Horoscope 2025
मकर राशि का वार्षिक राशिफल 2025 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 27, 2024, 4:00 AM IST

मकर राशि वाले जातकों की साल 2025 की शुरुआत बहुत ज्यादा टेस्टिंग करने वाली हो सकती है. आपकी हेल्थ कमजोर रह सकती है. बिहेवियर इशू आ सकते हैं. आप बहुत ज्यादा गुस्से में आकर अपने लोगों से दूरी बना सकते हैं और उन्हें ऐसा कुछ कह सकते हैं, जिससे वह आपसे दूर हो जाएं, इसलिए वर्ष की शुरुआत आपकी रिलेशनशिप के लिए कमजोर रहेगी. आपको अपने बिहेवियर पर पूरा ध्यान देना होगा.

शुरुआत में ही मिलेगा विदेश जाने का मौका
वर्ष की शुरुआत में विदेश जाने में सक्सेस मिल सकती है. इस वर्ष काफी एक्सपेंडिचर आपको बियर करना पड़ेगा और यह आपके लिए समझदारी से निर्णय लेने वाला समय होगा.

जॉब वालों की होगी बल्ले-बल्ले
जॉब करने वाले लोगों को इस वर्ष की शुरुआत में अच्छी सेविंग्स करने का मौका मिलेगा. आपके काम में आपकी परफॉर्मेंस की तारीफ होगी. बिजनेस करने वाले लोगों को वर्ष की शुरुआत में व्यवहार पर ध्यान देना है. अपने बिजनेस पार्टनर और अपने अंदर काम करने वाले लोगों से अच्छा बर्ताव ही आपको सफल बना सकता है. वर्ष की शुरुआत बिजनेस के लिए कमजोर है, उसके बाद सिचुएशंस आपको फेवर करने लगेगी.

छात्रों के लिए गोल्डन टाइम
स्टूडेंट के लिए फर्स्ट हाफ इस वर्ष का बहुत अच्छा है और आपको एजुकेशन में बहुत अच्छी चीज देखने और समझने को मिल सकती है, जिनका आपको आगे चलकर बहुत बेनिफिट होगा.

इस साल होगी अच्छी इनकम
फाइनेंशियल कंडीशन की बात करें, तो वर्ष की शुरुआत में आपके पास अच्छी इनकम होगी. कुछ एक्सपेंडिचर ट्रैवलिंग पर तो होगा, लेकिन इनकम अच्छी होगी और बैंक बैलेंस भी सुधरेगा. आपको फाइनेंशली अच्छा स्टेटस मिल पाएगा, जिसको आप समय-समय पर इंजॉय भी करेंगे.

मिलेगा फैमिली का सपोर्ट
आपकी फैमिली का सपोर्ट आपके साथ बना रहेगा। आपके भाइयों से भी आपकी ट्यूनिंग बढ़िया रहेगी. लव लाइफ के लिए वर्ष की शुरुआत अच्छी है. आप अपने लवर के साथ अपनी फिलिंग्स को अच्छे से शेयर करेंगे और उन्हें अपनी फीलिंग से अवगत भी करेंगे. मैरिड कपल के लिए यह वर्ष शुरुआत में कमजोर कहा जा सकता है. आपसी झगड़ों से बचें. मैरिड कपल को अपने लाइफ पार्टनर की हेल्थ का भी ध्यान रखना होगा तथा अपने परिवार से उनकी ट्यूनिंग बेटर बनाने के लिए आपको आगे आना होगा.

हेल्थ पर देना होगा ध्यान
हेल्थ को लेकर थोड़ा सा कॉन्शियस होना जरूरी है, क्योंकि, जब आपकी हेल्थ अच्छी होगी और आप मेंटली अच्छा फील करेंगे, तो बहुत सारी अच्छे डिसीजन लेकर अपनी लाइफ को इंप्रूव कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को भी वर्ष की शुरुआत में अच्छे रिजल्ट्स मिल पाएंगे, लेकिन आपको और ज्यादा कंसिस्टेंसी रखनी होगी.

पढ़ें:धनु राशि वार्षिक राशिफल 2025: वर्क प्लेस पर संभलकर रहें, मैरिड-लव लाइफ पर देना होगा ध्यान, छात्रों के लिए मेहनत का समय

वृश्चिक राशि वार्षिक राशिफल 2025: नए साल पर मिलेगी नई जॉब, स्टूडेंट के लिए साल काफी अच्छा

ABOUT THE AUTHOR

...view details