प्रयागराजः13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ 2025 से पहले सभी 13 अखाड़ों के छावनी प्रवेश हो जाएगा. इसी कड़ी में बुधवार को तीनों अनी अखाड़ों ने एक साथ छावनी प्रवेश यात्रा निकाली. इससे पहले सन्यासी परंपरा के सात अखाड़ों की छावनी प्रवेश यात्रा निकल चुकी है. इन अखाड़ों के संतों ने मेला शिविर में धुनी रमा दी है.
संगम नगरी में बुधवार को निर्वाणी अनी,निर्मोही अनी और दिगम्बर अनी अखाड़ों की छावनी प्रवेश यात्रा एक साथ निकली. वैष्णव सम्प्रदाय के तीनों अनी अखाड़ों के साधु संत महंत सभी शहर के केपी कॉलेज मैदान में एकत्रित हुए और वहां से उन्होंने छावनी प्रवेश यात्रा पेशवाई की शुरुआत की.
महाकुम्भ मेला क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए वैष्णव सम्प्रदाय के तीनों अनी अखाड़ों ने बैंडबाजे की धुन के बीच हाथी-घोड़ों के साथ राजसी अंदाज में छावनी प्रवेश यात्रा की शुरुआत की गई. जो शहर के कई इलाकों से होते हुए किला चौराहे से त्रिवेणी रोड के जरिये पीपा पुल पार कर महाकुम्भ में बनी छावनी शिविर में पहुंची.
अनी अखाड़ों की छावनी प्रवेश यात्रा. (Video Credit; ETV Bharat) सड़क किनारे भक्तों ने बरसाए फूलःअलग-अलग रास्तों से होते हुए यह छावनी प्रवेश यात्रा कुंभ नगरी में बने शिविर में प्रवेश किया. जहां पर आज से अखाड़े के साधु संत धुनी रमाकर बैठेंगे. निर्वाणी अनी,निर्मोही अनी और दिगम्बर अनी अखाड़े की छावनी प्रवेश यात्रा राजसी अंदाज में महाकुम्भ मेला क्षेत्र में जिस वक्त प्रवेश करने जा रही थी तो सड़कों के किनारे खड़े लोग पुष्पवर्षा करके साधु संतों महंतों का स्वागत कर उनसे आशीर्वाद मांग रहे थे.
दिखी सनातन की झलकःतीनों अनी अखाड़े के संतों ने छावनी प्रवेश यात्रा को सनातन धर्म का प्रतीक बताया है. उनका कहना है कि जिस तरह से सदियों पहले साधु संत महाकुंभ मेले में राजाओं की तरह राजसी अंदाज में मेला क्षेत्र में प्रवेश करते थे. उसी परंपरा का पालन करने का प्रयास करते हुए वैष्णव संप्रदाय से जुड़े 18 अखाड़े के प्रतिनिधि के रूप में निर्वाणी अनी, निर्मोही अनी और दिगंबर अनी अखाड़े की तरफ से छावनी प्रवेश यात्रा निकाली गई. जिसमें वैष्णव संप्रदाय के अखाड़े से जुड़े हुए देश दुनिया के साधु संत शामिल हैं. मेले में बने शिविर में पहुंचने के बाद से ये संत वहीं पर अपनी कुटिया में रहेंगे और धुनी रमाकर बैठने के साथ भक्तों को दर्शन और आशीर्वाद देंगे.
भव्य आयोजन के लिए पीएम और सीएम को धन्यवाद दियाःनिर्वाणी अनी अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत राजेंद्र दास और खाक चौक के महामंत्री महंत संतोष दास सतुवा बाबा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से प्रयागराज का यह कुंभ दिव्या और भव्य होने जा रहा है. इस महाकुंभ का आयोजन से पूरी दुनिया में सनातन धर्म का डंका बजेगा. अब तक के हुए सभी महाकुंभ मेलों से बेहतर आयोजन 2025 के इस महाकुंभ में सरकार की तरफ से किया जा रहा है. निर्मोही अनी अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत राजेंद्र दास ने बताया कि तीनों अनी अखाड़ों की पेशवाई एक साथ निकाले जाने की परंपरा है. इसी कड़ी में केपी कॉलेज मैदान से तीनों अनी अखाड़े की छावनी प्रवेश यात्रा शुरू होकर मेला क्षेत्र में समाप्त होगी.
इसे भी पढ़ें-WATCH VIDEO; राजसी अंदाज में निकली तपोनिधि आनंद अखाड़े की छावनी यात्रा, महाकुंभ में किया प्रवेश