पटना: 2 महीने बाद फिर से एक बार शहनाई की आवाज सुनाई देगी. जुलाई महीना शुरू होने के साथ शादी विवाह का मुहूर्त शुरू हो गया है. हिंदू धर्म में शुभ मांगलिक कार्यक्रम के लिए शुभ तिथि का लोग इंतजार करते हैं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि जुलाई महीने में कितने शादी विवाह के लग्न हैं.
शुरू हो गया शादी का शुभ मुहूर्त: आचार्य मनोज मिश्रा ने बताया कि शुक्र ग्रह के अस्त होने की वजह से शुभ विवाह मुहूर्त नहीं था. 28 जून को पश्चिम दिशा से इसका उदय हुआ है. इसके साथ ही शुभ कार्य शुरू हो गए हैं. 3 जुलाई से शादी विवाह का मुहूर्त शुरू हो गया है लेकिन यह आठ दिनों के लिए रहेगा. 17 जुलाई को देवशयनीएकादशी रहेगी और इस दिन से चातुर्मास शुरू हो जाएगा. इसके बाद फिर शादी विवाह पर रोक लग जाएगी.
कब है शादी का शुभ मुहूर्त: आचार्य मनोज मिश्रा ने बताया कि जुलाई महीने में विवाह का शुभ मुहूर्त 3, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15 जुलाई है. मुंडन के लिए 8 और 12 जुलाई का शुभ मुहूर्त है, उपनयन के लिए 7, 8, 11 जुलाई है. 16 जुलाई से भगवान विष्णु समेत सभी देवी-देवता विश्राम मुद्रा में चले जाएंगे. इसके बाद 4 महीने तक शुभ मांगलिक कार्य फिर से बंद हो जाएंगे.