दिल्ली

delhi

ETV Bharat / spiritual

इंदिरा एकादशी पर करें ये उपाय, पूर्वजों को मिलेगा मोक्ष और देंगे आशीर्वाद - Indira Ekadashi On 28 Sept 2024 - INDIRA EKADASHI ON 28 SEPT 2024

Indira Ekadashi On 28 Sept 2024: पितृपक्ष 2024 के दौरान जातको को काफी सावधानियां बरतनी पड़ती हैं. इस दौरान इंदिरा एकादशी भी आती है, जो पितरों को मोक्ष दिलाने का काम करती है. आइये जानते हैं ऐसे कौन से कार्य हैं, जो हमलोगों को करना चाहिए.

Indira Ekadashi On 28 Sept 2024
28 सितंबर को इंदिरा एकादशी (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 27, 2024, 9:54 AM IST

Updated : Sep 28, 2024, 7:20 AM IST

हैदराबाद: पितृपक्ष 2024 चल रहे हैं. ये 16 दिन सभी लोग अपने पितरों को याद करते हैं. हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि हमारे पूर्वज इन दिनों हमें आशीर्वाद देने के लिए पृथ्वी पर आते हैं. कहा जाता है कि भूलकर भी हमें इनका अपमान नहीं करना चाहिए. वहीं, आश्विन कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी काफी महत्वपूर्ण होती है. इसे इंदिरा एकादशी कहते हैं.

लखनऊ के ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र ने बताया कि इस बार इंदिरा एकादशी आज शनिवार 28 सितंबर 2024 को पड़ रही है. उन्होंने कहा कि इस दिन सुबह-सुबह सबसे पहले पूजा का संकल्प लेना चाहिए और अपने पूर्वजों को याद करना चाहिए. उन्होंने कहा कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पितृपक्ष में पड़ने वाली इंदिरा एकादशी का व्रत सभी घरों में करना चाहिए. जो भी जातक इंदिरा एकादशी का व्रत रखता है और उस व्रत पुण्य को अपने पितरों को समर्पित कर देता है, तो इससे उसके पितरों को लाभ होता है. जो पित्र यमलोक में यमराज का दंड भोग रहे होते हैं, उनको इंदिरा एकादशी व्रत के प्रभाव से मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है. ऐसा करने से आपके पितर नरक लोक के कष्ट से मुक्त हो जाते हैं और उनको श्रीहरि विष्णु के चरणों में स्थान मिलता है. इससे प्रसन्न होकर पितर सुख, समृद्धि, वंश वृद्धि, उन्नति आदि का हमें आशीष देते हैं .

आइये जानते हैं इंदिरा एकादशी का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इंदिरा एकादशी 2024 का प्रारंभ शुक्रवार 27 सितंबर 2024 को शाम 4:22 मिनट पर हो चुका है और इसका समापन आज शनिवार 28 सितंबर शाम 4 बजकर 52 मिनट पर होगा. उन्होंने कहा कि व्रत का पारण रविवार 29 सितंबर 2024 को प्रातः 7:30 से 09:30 तक करना होगा.

बरतें सावधानी
डॉ. उमाशंकर मिश्र ने बताया कि एकादशी का व्रत उदया तिथि से माना जाएगा. इसलिए व्रत शनिवार को ही रखा जाएगा.

  1. उन्होंने कहा कि इस दौरान शुकवार शाम और शनिवार व्रत के दिन खाने में चावल या चावल से बनी चीजों का बिल्कुल भी प्रयोग नहां करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इंदिरा एकादशी व्रत करने से जाने-अनजाने में पितरों से कोई पाप हुआ हो तो इस व्रत को करने से उन्हें नर्क में सजा नहीं भुगतनी पड़ती है. बल्कि पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है.
  2. इस दिन सुबह-सुबह स्नान कर भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए हाथ में जल, पुष्प व दक्षिणा लेकर व्रत का संकल्प करें. पितृ कार्यों का समय दोपहर का होता है इसीलिए दोपहर को पितरों की प्रसन्नता के लिए श्राद्ध करें.
  3. कई बार पितरों का उद्धार न हो पाने के कारण घर में पितृदोष लग जाता है. इसके कारण हर काम में अड़चनें आती हैं. ऐसे लोगों के लिए ये व्रत किसी वरदान से कम नहीं है. विधि विधान से यदि परिवारजन ये व्रत रखें तो पितरों का जरूर उद्धार होता है.

पितरों के लिए इस दिन करें महाप्रयोग

  • जब कभी श्राद्ध, श्रद्धा से न करके दबाव से किया जाता है या अयोग्य व्यक्ति के द्वारा श्राद्ध होता है तो श्राद्ध के बावजूद भी मुक्ति नहीं होती है. ऐसे में पितृ पक्ष की एकादशी के दिन महाप्रयोग करके इस समस्या का निदान किया जा सकता है.
  • एकादशी के दिन उडद की दाल, उडद के बड़े और पूरियां बनाएं.
  • चावल का प्रयोग न करें.
  • इस दिन आप भगवद्गीता का पाठ करें अपने पूज्य ब्राह्मणों को गुरुजनों को भांजे को भोजन करावे.
  • दक्षिणा दें उनसे चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लें.
  • निर्धनों को भोजन कराएं.

पितृदोष होता है दूर
उन्होंने कहा कि इंदिरा एकादशी 2024 पितरों की आत्मा को शांति देती है.

  1. प्रभु श्री हरि विष्णु को फल और तुलसी दल अर्पित करें.
  2. भगवान के समक्ष भगवदगीता का पाठ करें.
  3. निर्धनों को फ़ल का दान करें.
  4. एक तुलसी का पौधा जरूर लगाएं. किसी सार्वजनिक स्थान पर पीपल का पौधा अगर संभव हो तो लगा दें.
  5. यह श्राद्ध पक्ष की एकादशी है. इसके प्रभाव से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है.

जानें क्या है एकादशी की पूजा विधि

  • अन्य एकादशी की तरह इस व्रत के धार्मिक कर्म भी दशमी से ही शुरू हो जाते हैं. दशमी के दिन घर में पूजा-पाठ करें और दोपहर में नदी में तर्पण की विधि करें.
  • श्राद्ध की तर्पण विधि के पश्चात ब्राह्मण भोज कराएं और उसके बाद स्वयं भी भोजन ग्रहण करें. याद रखें दशमी पर सूर्यास्त के बाद भोजन न करें.
  • एकादशी के दिन प्रात:काल उठकर व्रत का संकल्प लें और स्नान करें.
  • एकादशी पर श्राद्ध विधि करें एवं ब्राह्मणों को भोजन कराएं. इसके बाद गाय, कौए और कुत्ते को भी भोज्य पदार्थ दें.
  • व्रत के अगले दिन यानि द्वादशी को पूजन के बाद ब्राह्मण को भोजन कराएं और दान-दक्षिणा दें. इसके बाद परिवार के साथ मिलकर भोजन करें.

पढ़ें:Pitra Paksha 2024: श्राद्ध करते समय ध्यान रखें ये जरूरी बातें, वरना भुगतने पड़ेंगे परिणाम

Last Updated : Sep 28, 2024, 7:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details