हैदराबाद: आज 17 जनवरी, 2025 शुक्रवार, के दिन माघ महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है. भगवान गणेशजी का इस तिथि पर शासन है. उनकी पूजा से सभी तरह के कष्ट दूर होते हैं. हालांकि किसी भी तरह के शुभ कार्यों के लिए यह तिथि अच्छी नहीं मानी जाती है.
17 जनवरी का पंचांग :
- विक्रम संवत : 2081
- मास : माघ
- पक्ष : कृष्ण पक्ष चतुर्थी
- दिन : शुक्रवार
- तिथि : कृष्ण पक्ष चतुर्थी
- योग : सौभाग्य
- नक्षत्र : मघा
- करण : बव
- चंद्र राशि : सिंह
- सूर्य राशि : मकर
- सूर्योदय : 07:22:00 AM
- सूर्यास्त : 06:16:00 PM
- चंद्रोदय : 09:09:00 PM
- चंद्रास्त : 09:32:00 AM
- राहुकाल : 11:27 to 12:49
- यमगंड : 15:33 to 16:54
इस नक्षत्र में पैसों के लेनदेन से बचें
आज के दिन चंद्रमा सिंह राशि और मघा नक्षत्र में रहेगा. इस नक्षत्र का विस्तार 0 से 13:20 डिग्री तक सिंह राशि में फैला है. इसके देवता पितृगण है और नक्षत्र स्वामी केतु है. यह उग्र और क्रूर प्रकृति का नक्षत्र है. किसी भी तरह का शुभ कार्य, यात्रा या उधार धन या लेने का काम इस नक्षत्र में नहीं करना चाहिए. शत्रुओं के विनाश की योजना बनाने का काम इस नक्षत्र में किया जा सकता है.
आज के दिन का वर्जित समय
आज के दिन 11:27 to 12:49 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम से भी परहेज करना चाहिए.