रविवार को विश्व पुस्तक मेले के आयोजन का आखिरी दिन. रविवार को किताबों पर जमकर मिल रही छूट. नेशनल बुक ट्रस्ट ने किया यादगार आयोजन. विश्व पुस्तक मेले में जमकर उमड़ी लोगोें की भीड़.पूरे परिवार के साथ पहुंचे लोग. मेला इस बार बहुभाषी भारत एक राष्ट्रीय जीवंत परंपरा थीम पर आधारित. नौ दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में पुस्तक प्रेमियों ने जमकर खरीदी किताबें. भारत की भाषाई विविधता को बखूबी दिखाया गया.बच्चे अपनी अलग गैलेरी देख हुए खुश. पुस्तक मेले में दिखी भारत की सांस्कृतिक समृद्धि और भाषाई विविधता. सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मेले की टिकट खरीदने की सुविधा. पुस्तक मेला का अतिथि देश सऊदी अरब. इसके पहले 2023 में अतिथि देश फ्रांस था