नोएडा के फ्लॉवर शो में एक से बढ़कर फूल, गुलदाउदी की 40 वैरायटी से महक रहा ग्राउंड - NOIDA FLOWER SHOW
नोएडा के शिल्प हॉट के सामने हेलीपैड ग्राउंड में फ्लॉवर शो लगा हुआ है. इस शो में 12 प्रजातियों के गुलदाउदी को रखा गया है. पौधों की खरीददारी भी कर सकते हैं. साथ ही, गुलदाउदी के पौधों को लगाने के बारे में जानकारी भी हासिल कर सकते हैं. (ETV Bharat)
Published : Dec 14, 2024, 9:50 PM IST