दिल्ली

delhi

ETV Bharat / photos

'बच्चे पैदा करो और पाओ 1 लाख रुपये...' यहां जानिए कहां मिल रही ये सुविधा - RUSSIA POPULATION IS DECLINING

जहां भारत और चीन जैसे देशों में जनसंख्या नियंत्रण की बातें हो रही हैं, वहीं दुनिया में कई ऐसे देश हैं जो कम जनसंख्या की समस्या से जूझ रहे हैं. यहां की सरकार जनसंख्या बढ़ाने के लिए अलग-अलग योजनाओं को लागू कर रही है. रूस भी उनमें से एक है. (Photo Credit- Canva)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 24, 2025, 3:20 PM IST

रूस में, खासतौर पर कारेलिया क्षेत्र में, सरकार अपने नागरिकों को बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. (Photo Credit- Canva)
रूस में 25 साल तक की महिलाओं को मां बनने पर 1 लाख रुपये दिए जा रहे हैं. यह योजना 1 जनवरी से लागू है. (Photo Credit- Canva)
इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं. महिला किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज की रेगुलर छात्रा होनी चाहिए. (Photo Credit- Canva)
छात्रा की उम्र 25 साल या उससे कम होनी चाहिए. छात्रा कारेलिया की निवासी होनी चाहिए. बच्चा एकदम स्वस्थ होना चाहिए. (Photo Credit- Canva)
इस योजना का मुख्य उद्देश्य कारेलिया क्षेत्र में जनसंख्या को बढ़ाना है. रूस लंबे समय से कम जनसंख्या की समस्या से जूझ रहा है. (Photo Credit- Canva)
रूस की जनसंख्या उत्तर प्रदेश से भी कम है. उत्तर प्रदेश में 22 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं, वहीं रूस की जनसंख्या 14 करोड़है. (Photo Credit- Canva)
रूस का कारेलिया ऑफर करने वाला अकेला एरिया नहीं है. रूस अपने 11 क्षेत्रों में भी इस तरह की योजना लाने की तैयारी में है. (Photo Credit- Canva)

ABOUT THE AUTHOR

...view details