उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / photos

तस्वीरों में देखें डॉन मुख्तार अंसारी की पूरी कहानी, कैसे क्रिकेटर से बना माफिया - Mukhtar Ansari Story - MUKHTAR ANSARI STORY

मुख्तार अंसारी एक ऐसा नाम था, जिससे पूरा पूर्वांचल थर्राता था. माफियागिरी के साथ मुख्तार अंसारी का राजनीति में भी बड़ा हस्तक्षेप रहा. वह खुद सांसद और विधायक बना. वह अपने इशारों पर सरकारों को नचाने में माहिर था.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 29, 2024, 2:02 PM IST

Updated : Mar 29, 2024, 3:05 PM IST

मुख्तार को कबूतरों से बहुत प्यार था. वह सुबह-शाम कबूतरों को अपने हाथ से दाना डालता था.
राजनीति में मुख्तार अंसारी के समाजवादी पार्टी से काफी अच्छे तालुकात रहे.
मुख्तार अंसारी में एक शायर भी छुपा था.
यूपी विधानसभा भवन में शिवपाल यादव से बात करता मुख्तार अंसारी.
मुख्तार हंसी-मजाक भी खूब किया करता था. एक फ्रेम में देखिए कितने माफिया.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ मुख्तार के काफी अच्छे संबंध थे.
मुख्तार को पंजाब की रोपड़ जेल से बांदा जेल जब लाया गया था तब उसकी तबीयत काफी खराब थी.
माफिया मुख्तार को हथियारों का बहुत शौक था.
अपनी पत्नी अफशां अंसारी के साथ माफिया मुख्तार अंसारी.
मऊ में मुख्तार ने खुली कार में बैठकर दंगे भड़काने का किया था काम.
खुली कार से ही मुख्तार ने लोगों को संबोधित किया था.
Last Updated : Mar 29, 2024, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details