आइए आलिया भट्ट की गंगूबाई से शुरूआत कर इन झलकियों पर डालते हैं एक नजर.. तेजस में कंगना रनौत की एक्टिंग और लुक को कौन भूल सकता है.. मानुषी छिल्लर भी अपनी ऑपरेशन वेलेंटाइन को लेकर सुर्खियों में छाई रहीं.. एक्ट्रेस के साथ फिल्म में वरुण तेज लीड रोल में नजर आए.. सुष्मिता सेन की आर्या सीरीज ने ओटीटी पर खासा धूम मचा रखी है. एक्ट्रेस का लुक शानदार रहा.. अदा शर्मा की बस्तर द नक्शल स्टोरी रिलीज को तैयार है. इस बीच फर्स्ट लुक देखिए यहां.. सामंथा रुथ यशोदा में जमकर एक्शन करती नजर आई थीं.. ऊं अंटावा गर्ल की फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया.. प्रियंका चोपड़ा का सिटाडेल में लुक स्वैग में नजर आया. जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया.. देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड में भी जलवा दिखा रही हैं.