ETV Bharat / photos
ग्वालियर एयरपोर्ट के रनवे को टच करते ही फ्लाइट पर हुई जलवर्षा, नए टर्मिनल की स्टनिंग फोटोज - gwalior airport stunning photos - GWALIOR AIRPORT STUNNING PHOTOS
ग्वालियर का राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल यानी ग्वालियर का नया एयरपोर्ट प्रदेश का सबसे बड़ा हवाईअड्डा है. जब ग्वालियर के नए एयरपोर्ट पर पहली बार पैसेंजर फ्लाइट पहुंची तो पानी की बौछार यानि की वाटर कैनन से इसका स्वागत किया गया.
ग्वालियर का राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट ग्वालियर का नया एयरपोर्ट एमपी का बड़ा हवाईअड्डा मंगलवार को पहली बार पहुंची पैसेंजर फ्लाइट पानी की बौछार से हुआ पहली फ्लाइट का स्वागत सिंधिया ने पैसेंजर फ्लाइट में किया सफर आधुनिक सुविधाओं से लैस है ग्वालियर एयरपोर्ट ग्वालियर एयरपोर्ट में स्वच्छता का खास ख्याल एयरपोर्ट के अंदर दिखाई देती है इतिहास की झलक पहली पैसेंजर फ्लाइट में सफर कर खुश हुए यात्री बेहद खूबसूरत है विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट Last Updated : Apr 4, 2024, 6:12 PM IST