अगस्त्यमुनि में 'ब्वै. ब्वारी. नौनी कौथिग' का आयोजन. अगस्त्यमुनि में सीएम धामी ने किया रोड शो. रोड शो के दौरान पांरपरिक वेशभूषा में नजर आईं महिलाएं. अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर खुश नजर आईं महिलाएं. सीएम धामी को देखने के लिए उमड़ी भीड़. कौथिग में सीएम धामी ने महिलाओं को किया सम्मानित. सीएम धामी ने स्टोन पेंटिंग में आजमाया हाथ. सीएम धामी ने चौलाई से निर्मित महाप्रसाद बनाया. महिलाओं के साथ सीएम धामी हस्तशिल्प में आजमाया हाथ. ऊन बुनते नजर आए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी. नारी शक्ति वंदन महोत्सव स्वयं सहायता समूह से जुड़ीं महिलाओं से मिले सीएम धामी. सीएम धामी कताई और बुनाई की जानकारी ली. हस्तशिल्प उत्पादों के स्टॉल में महिलाओं की पहुंचे सीएम धामी. सीएम धामी ने 467 करोड़ 78 लाख रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास. दुग्ध विभाग एवं सीएसआर के माध्यम से संचालित अत्याधुनिक एंबुलेंस को मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी. सीएम धामी ने जिले के विकास के लिए विभिन्न घोषणाएं भी की