मटन पाया सूप बकरी या भेड़ के पैरों से बनाया जाता है जिसे ट्रॉटर्स या पाया भी कहा जाता है और यह एक बहुत ही सेहतमंद सूप होता है यह बोन ब्रोथ और हड्डियों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. मटन फुट सूप एक ऐसा भोजन है जिसमें कई औषधीय गुण होते हैं. इसका उपयोग प्राचीन काल से ही बुखार, खांसी और गठिया की दवा के रूप में किया जाता रहा है.
यह सूजन को कम करने और वायरल इंफेक्शन को रोकने के लिए अच्छा है क्योंकि इसमें प्रोटीन और विटामिन होते हैं. मटन पाया सूप कैसे बनाया जाता है इस खबर के माध्यम से जानें....