दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जाकिर नाइक ने पाकिस्तान में ही कर दी पाकिस्तानियों की आलोचना, भारत की कर दी तारीफ... - ZAKIR NAIK IN PAKISTAN

Zakir Naik In Pakistan, जाकिर नाइक ने पाकिस्तान में ही पाकिस्तानियों की खिल्ली उड़ा दी. उसने भारत की प्रशंसा भी की.

zakir naik
जाकिर नाइक (file photo-ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 8, 2024, 4:05 PM IST

इस्लामाबाद: विवादित इस्लामिक स्कॉलर जाकिर नाइक इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है. इसी बीच उसने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की जमकर आलोचना की है, क्योंकि एयरलाइंस ने उसके एक्स्ट्रा लगेज के लिए शुल्क माफ नहीं किया. इससे नाराज नाइक ने भारत की तारीफ करनी शुरू कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

इसमें नाइक ने कहा कि उसे जितनी इज्जत भारत में मिली उतनी पाकिस्तान में नहीं मिली. वो भी तब जबकि वह पाकिस्तान सरकार के बुलावे पर राजकीय मेहमान के रूप में कार्यक्रम के लिए यहां पहुंचा है. बता दें कि आर्थिक तंगी से जूझ रही पीआईए ने जाकिर नाइक से 50 फीसदी छूट की पेशकश की थी, लेकिन वह इससे असंतुष्ट था. इसके बाद ही उसने पाकिस्तान में ही पाकिस्तानियों की क्लास लगा दी.

वायरल वीडियो में नाइक पाकिस्तानियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पाकिस्तान आ रहा था. मेरे पास करीब एक हजार किलो का सामान था. इसमें 500 से 600 किलोग्राम अधिक था. इस पर एयरपोर्ट के अफसरों ने कहा कि वे 50 प्रतिशत किराया माफ कर देंगे. बस यही बात जाकिर नाइक को चुभ गई और उसने तुरंत कह दिया कि देना ही हो तो फ्री में करो, वरना पूरे पैसे लो. जाकिर नाइक ने इस बात को लेकर हैरानी जताई कि पाकिस्तान में वह राजकीय मेहमान बनकर आया है, वहां पर भी 50 फीसदी छूट की बात की जा रही है.

भारत में भगोड़ा घोषित जाकिर नाइक ने कहा कि भारत में उसे अक्सर एयरलाइंस के द्वारा एक्सट्रा सामान पर किराया माफ कर दिया जाता है. उसने यह भी कहा कि पाकिस्तान में उसे जो सम्मान मिलना चाहिए था, वह उसे नहीं मिला. फिलहाल जाकिर नाइक का बयान सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने उसे ट्रोल करते हुए जमकर आलोचना की है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान पहुंचा भगोड़ा जाकिर नाइक, भारत में गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने का है आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details