ढाका:बीएनपी अध्यक्ष खालिदा जिया के सलाहकार रूहुल कुद्दुस तालुकदार दुलु ने शुक्रवार को उन अखबारों और टेलीविजन चैनलों को आग लगाने की धमकी दी जो पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की तस्वीरें प्रकाशित करेंगे. बांग्लादेशी द डेली स्टार के मुताबिक, दुलु ने कहा कि कोई भी टीवी चैनल या अखबार पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना तस्वीरें और भाषण प्रकाशित नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि हम कहना चाहते हैं कि अगर कोई भी टीवी चैनल या अखबार छात्रों की हत्या करने वाले इस हत्यारी (शेख हसीना) की तस्वीरें प्रसारित करता है, तो उन को आग लगा दी जाएगी.
बांग्लादेशी द डेली स्टार ने लिखा कि हमारे नाटोरे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार, बीएनपी नेता ने नाटोरे जिला बीएनपी कार्यालय के पास एक धरना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए यह टिप्पणी की. जिला बीएनपी ने छात्रों और लोगों की हत्या के लिए शेख हसीना और उनके सहयोगियों पर मुकदमा चलाने की मांग करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया.