तेलअवीव: इजराइल और मिडिल ईस्ट के मुस्लिम देशों के बीच की दुश्मनी दश्कों से जारी है. 1948 में इजराइल की स्थापना के साथ अरब देश इजराइल के अस्तित्व को नकारते आ रहे हैं. इसके चलते कई बार अरब देशों और इजराइल के बीच युद्ध भी देखने को मिला है. हालांकि, हर युद्ध में बाजी इजराइल ने ही मारी है.
हाल ही में इजराइल हमास, हिजबुल्लाह और हूथी के साथ-साथ ईरान के हमलों का सामना कर रहा है. हालांकि, हर बार की तरह यहूदी देश का एयर डिफेंस सिस्टम इस बार भी ईरान और उसके प्रॉक्सी संगठनों के रॉकेट और मिसाइल हमलो नाकाम कर रहा है.
इजराइल का सुरक्षा कवच आयरन डोम
इजराइल को उसका एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम दुश्मनों मिसाइल और रॉकेट को नाकाम करके देश को तबाही से बचा रहा है. आयरन डोम इजराइल का वह सुरक्षा कवच है जो हर बार बड़ी सटीकता के साथ दुश्मनों के हमले को नाकाम कर देता है. क्या आप जानते है इजराइल के इस अभेद हथियार को किसने बनाया था? अगर नहीं तो कोई बात नहीं आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं.
डैनियल डैनी ने बनाया था आयरन डोम
आयरन डोम के सूत्रधार इजराइली रक्षा इंजीनियर डैनियल डैनी गोल्ड हैं. उन्होंने 1990 के दशक में दूसरे इजराइल युद्ध के बाद यह महसूस किया कि इजराइल के लिए मिसाइल और रॉकेट हमले बड़ा खतरा हैं. इन हमलों से बचने के लिए उनके मन में एक ऐसा डिफेंस सिस्टम बनाने का आइडिया आया जिसे भेदा न जा सके और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए उन्होंने इस पर काम करना शुरू कर दिया और आयरन डोम बनाया.