वाशिंगटन: पेंटागन में मंगलवार (स्थानीय समय) को न्यू जर्सी में एक साथ कई ड्रोन देखे जाने की घटना सामने आई. इससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. हालांकि बाद में सुरक्षा एजेंसियों ने इससे किसी भी खतरे से इनकार किया. पेंटागन के प्रेस सचिव मेजर जनरल, पैट राइडर ने एक प्रेस वार्ता में स्पष्ट किया कि कोई भी ड्रोन अमेरिकी रक्षा विभाग की संपत्ति नहीं था.
पैट राइडर कहा कि न्यू जर्सी में ड्रोन देखे जाते हैं. वे रक्षा विभाग की संपत्ति नहीं हैं. गौरतलब है कि हाल के हफ्तों में न्यू जर्सी और पूर्वी तट के अन्य हिस्सों में ड्रोन देखे जाने की घटनाएं लगातार सामने आई. इससे कई लोगों में सुरक्षा संबंधी किसी भी खतरे को लेकर चिंता बढ़ गई.
पेंटागन प्रेस सचिव ने कहा कि आसमान में देखे गए ड्रोन कमर्शियल ड्रोन हैं. इनका उपयोग मनोरंजन या शौकिया तौर पर किया जाता रहा है. एक अनुमान के मुताबिक कहा कि देश में लगभग 8500 ड्रोन उड़ान भर रहे हैं. हालांकि इनके घातक गतिविधि में शामिल होने की संभावना है, लेकिन ऐसा नहीं है.