नई दिल्ली:बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए, ढाका में अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एक सिक्योरिटी अलर्ट जारी कर दिया है. दूतावास ने इन परिस्थितियों में अपने लोगों को अमेरिका लौटने पर विचार करने को कहा है. बता दें कि, शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफा देने और देश छोड़कर चले जाने के बाद से बांग्लादेश राजनीतिक संकट के दौर से गुजर रहा है. वहीं, देश में हो रहे प्रदर्शनों, और अल्पसंख्यंक समुदायों पर हो रहे हमलों के बीच ढाका स्थित अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों से सतर्क रहने को कहा है.
US ने जारी किया ये सिक्योरिटी अलर्ट
अमेरिकी दूतावास ने अपने बयान में कहा, "अमेरिकी नागरिकों को सतर्कता बरतनी चाहिए और उन्हें अपने देश लौटने पर विचार करना चाहिए. दूतावास ने नागरिकों को हिदायत देते हुए प्रदर्शनों से बचने और किसी भी बड़ी सभा के आसपास सावधानी बरतने को कहा है.
बांग्लादेश की स्थिति से घबराया अमेरिका?
दूतावास ने वहां रह रहे अमेरिकी लोगों से व्यक्तिगत सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा करने, स्थानीय घटनाओं सहित अपने परिवेश के बारे में जागरूक रहने की चेतावनी दी है. साथ ही बांग्लादेश के पल-पल के अपडेट के लिए स्थानीय समाचार स्टेशनों पर ध्यान रखने को कहा है. दूतावास का कहना है कि, किसी भी परिस्थिति में, फिक्स्ड-लाइन और मोबाइल इंटरनेट सेवाओं का इस्तेमाल करने को कहा गया है.
अपनी सुरक्षा पर ध्यान दें, अमेरिकी दूतावास ने कहा
ढाका स्थित अमेरिकी दूतावास का कहना है कि, 'वर्तमान हालात, कानून प्रवर्तन उपस्थिति की कमी और बढ़ती हिंसा की संभावना के कारण अमेरिकी नागरिकों को एक सुरक्षित स्थान पर आश्रय लेना चाहिए, और ऐसा करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका लौटने पर विचार करना चाहिए. दूतावास का कहना है कि, ढाका का मुख्य हवाई अड्डा, हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (डीएसी) खुला है और उड़ानें फिर से शुरू हो रही हैं... क्षेत्रीय हवाई अड्डे भी खुले हैं. दूतावास का कहना है कि, जो नागरिक ढाका से अमेरिका के लिए प्रस्थान करना चाहते हैं वे इस पर विचार कर सकते हैं.
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय निशाने पर
अमेरिकी दूतावास का कहना है कि, " बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस एक नई अंतरिम सरकार के प्रमुख बनाए गए हैं. अंतरिम सरकार देश में सुरक्षा मुद्दों को संबोधित करने के लिए काम कर रही है. वर्तमान में बांग्लादेश की सेना पूरे देशभर में तैनात हैं और पुलिस धीर-धीरे अपनी चौकियों पर लौट रही है. दूतावास का कहना है कि, बांग्लादेश में पिछले कुछ दिनों से बर्बरता, आगजनी और हमलों की घटनाओं में वृद्धि हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, यहां अल्पसंख्यक आबादी को निशाना बनाया जा रहा है. उनके साथ हिंसा और उत्पीड़न की घटनाएं हो रही हैं. हालांकि, छिटपुट हिंसक घटनाओं के बीच हाल के दिनों में स्थिति शांत हो गई है, लेकिन स्थिति बेहद अप्रत्याशित बनी हुई है.