दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिकी चुनाव: कमला हैरिस के समर्थन में महिलाओं ने निकाली रैली - US ELECTIONS 2024

अमेरिका में चुनाव प्रचार अभियान अपने शिखर पर है. 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव है. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के समर्थन में महिलाओं ने रैली निकाली.

Women's march protesters gather to support Vice President Kamala Harris
अमेरिकी चुनाव में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के समर्थन में महिलाओं ने रैली निकाली (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 3, 2024, 8:24 AM IST

वाशिंगटन: आगामी राष्ट्रपति चुनावों से पहले उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के लिए रैली करने के लिए कई महिला मार्च प्रदर्शनकारी वाशिंगटन डीसी में एकत्र हुए. हैरिस के समर्थन में सैकड़ों लोगों ने वाशिंगटन में फ्रीडम प्लाजा से व्हाइट हाउस की ओर मार्च किया.

एएनआई से बात करते हुए समर्थकों ने महिला अधिकारों, मानवाधिकारों और लोकतंत्र के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का हवाला देते हुए हैरिस का समर्थन करने के अपने कारण बताए. एक महिला ने कहा, 'मैं न्यूयॉर्क के महान शहर से हूं. मेरी उम्र 70 साल है और मैंने 1972 में मतदान करना शुरू किया था. मैंने 2016 में हिलेरी (राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन) के लिए मार्च किया था और मैं 2024 में कमला के लिए मार्च कर रही हूं.'

उन्होंने कहा, 'हम कमला को वोट देंगे क्योंकि हम ट्रंप को नहीं चाहते हैं और इसके अलावा, हमें एक महिला नेता की आवश्यकता है क्योंकि जब महिलाएं अच्छा करती हैं, तो हर कोई अच्छा करता है क्योंकि हम परवाह करते हैं. हमें कमला की जरूरत है, हमें उनके दिमाग की जरूरत है, हमें उनकी साहस की जरूरत है.'

मैरीलैंड की एक अन्य महिला डार्सी ने आगामी चुनाव में हर एक वोट के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने आगे कहा कि उनका दृढ़ विश्वास है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए वोट फासीवाद के लिए वोट है. उन्होंने कहा, 'मैं इस रैली में यहां इसलिए आई हूं क्योंकि इस चुनाव के लिए हर वोट बेहद जरूरी है. मैंने कमला हैरिस के लिए पहले ही वोट दे दिया.

कमला हैरिस के समर्थन में महिलाओं की रैली (ANI)

महिला डार्सी ने ये भी कहा कि उनका मानना ​​है कि जो कोई भी ट्रंप को वोट दे रहा है, वह एक फासीवादी को वोट दे रहा है. ऐसे लोग लोकतंत्र को नष्ट नहीं तो कम से कम बदलने का इरादा रखते हैं. उन्होंने कहा कि वे महिलाओं के अधिकारों की रक्षा में विश्वास करती हैं और नहीं चाहती कि व्हाइट हाउस में एक फासीवादी तानाशाह बने. ये देश के लिए भयानक होगा.

एरिजोना के स्विंग स्टेट से ताल्लुक रखने वाली एक अन्य महिला ने कहा, 'मैं आज यहां कमला हैरिस का समर्थन कर रही हूं. वह जिन चीजों के लिए खड़ी हैं, उनमें से कई चीजें मुझे भी प्रभावित करती हैं. मैं फिलीपींस से आई एक अप्रवासी हूं, इसलिए वह जिन चीजों का समर्थन करती हैं, उनमें से कई चीजें मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत निजी हैं. उम्मीद है कि इस चुनाव में हम चीजों को बदल पाएंगे और पीछे नहीं हटेंगे और मानवाधिकारों को जारी रखेंगे, जिसका यहां हर एक व्यक्ति हकदार है.'

महिलाओं ने निकाली रैली (ANI)

बता दें कि अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होना है. इसमें डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के बीच कड़ा मुकाबला है. कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस के एक सर्वे में पाया गया है कि उन्हें 2020 में मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन की तुलना में समुदाय से कम वोट मिलने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में नतीजे तय करने के लिए सात स्विंग स्टेट्स का रुख अहम क्यों है?

ABOUT THE AUTHOR

...view details